mp patwari form last date 2017 : अब 15 नवंबर तक भरे जाएंगे patwari exam के फॉर्म
सर्वर डाउन होने के चलते शनिवार को कियोस्क सेंटर पर लगी रही आवेदकों की कतारें

सागर. पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख अब चार दिन और बढ़ा दी गई है। अब इसके लिए 15 नवंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। हालांकि आवेदन पत्रों में संशोधन की तारीख नहीं बढ़ाई गई है। वह पहले की तरह 16 नवंबर है।
कोचिंग संचालक शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख पूर्व में 11 नवंबर तक ही थी। आवेदकों की संख्या को देखते हुए शनिवार को तारीख बढ़ाकर १५ नवंबर की गई है। शाम को इस आशय का पत्र पीईबी ने जारी कर दिया। इससे पहले शुक्रवार देर रात से शनिवार तक सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर जारी रहा, लेकिन शाम को तारीख बढऩे की खबर लगते ही उन अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली, जो फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे।
अब मिलेगी राहत
आवेदकों की संख्या को देखते हुए पीईबी ने आवेदन की तारीख बढ़ा दी। चार दिन बढऩे से आवेदकों को राहत मिलेगी और ऑनलाइन सेंटरों पर भीड़ भी नहीं बढ़ेगी। आवेदन करने की तारीख बढऩे का नोटिफिकेशन में कियोस्क संचालकों को देर शाम तक मिला। दोपहर तक साइड पर नोटिफिकेशन अपडेट नहीं किया था।
पद संख्या बढऩे की भी खूब चली अफवाह
शनिवार को बड़ी संख्या में आवेदक कियोस्क सेंटर पहुंचे। लिंक फेल होने से सेंटर्स पर भारी भीड़ रही। इधर, यह भी जानकारी है कि पदों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। हालांकि पीईबी की तरफ से कोई सूचना या नोटिस जारी नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर पटवारी के पदों की संख्या 10 हजार बढऩे की खबर देखकर दिनभर चली। कई सेंटरों पर सर्वर डाउन होने की वजह से फॉर्म भरे ही नहीं गए।
आधार वेरिफिकेशन में अटक रहे
इस बार आवेदकों को लिए आधार नंबर का वेरिफिकेशन अनिवार्य किया गया है। आधार नंबर डालने के बाद उसका ओटीपी आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आता है। ओटीपी डालने पर ही प्रक्रिया आगे बढ़ती है। जिन लोगों के आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं हैं या जिन्होंने गलत नंबर लिखवा दिए थे, उन्हें अब परेशानी उठाना पड़ रही है। इसके चलते मोबाइल नंबर लिंक करवाने या नंबर बदलवाने के लिए आधार रजिस्ट्रेशन सेंटरों पर भी खासी भीड़ देखी जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज