scriptMP Vidhansabha Chunav 2023 Voting on personal relations in Sagar | Vidhansabha Chunav 2023 - सागर में जाति धर्म नहीं, प्रत्याशी से व्यक्तिगत संबंधों पर होती वोटिंग | Patrika News

Vidhansabha Chunav 2023 - सागर में जाति धर्म नहीं, प्रत्याशी से व्यक्तिगत संबंधों पर होती वोटिंग

locationसागरPublished: Oct 15, 2023 01:12:13 pm

Submitted by:

deepak deewan

सागर जिले की आठों विधानसभाओं में विस चुनाव का ट्रेंड अलग ही देखने को मिलता है। यहां पर मतदाता धर्म, जाति के आधार पर नहीं बल्कि चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी से उनके संबंध कैसे हैं और उनकी छवि कैसी है, इस बात को ही मतदान के दौरान तवज्जो देते हैं। जिले के मतदाताओं ने जातीय आधार की अपेक्षा प्रत्याशी का चेहरा और दल को देखकर ही मतदान किया है।

mp_voters.png
मिसाल पेश कर रहे सागर जिले के मतदाता

सागर जिले की आठों विधानसभाओं में विस चुनाव का ट्रेंड अलग ही देखने को मिलता है। यहां पर मतदाता धर्म, जाति के आधार पर नहीं बल्कि चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी से उनके संबंध कैसे हैं और उनकी छवि कैसी है, इस बात को ही मतदान के दौरान तवज्जो देते हैं। जिले के मतदाताओं ने जातीय आधार की अपेक्षा प्रत्याशी का चेहरा और दल को देखकर ही मतदान किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.