scriptएमपीपीएससी: आज शहर के 10 केंद्रों पर 3130 अभ्यर्थी होंगे शामिल | Patrika News
सागर

एमपीपीएससी: आज शहर के 10 केंद्रों पर 3130 अभ्यर्थी होंगे शामिल

शनिवार की दोपहर तक सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश सागर. मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार 16 फ़रवरी से शहर के 10 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहली पारी की परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी, वहीं दूसरी पारी की […]

सागरFeb 15, 2025 / 06:59 pm

अभिलाष तिवारी

MPPSC MPPSC paper leaked MPPSC exam MPPSC News

MPPSC MPPSC paper leaked MPPSC exam MPPSC News

शनिवार की दोपहर तक सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश

सागर. मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार 16 फ़रवरी से शहर के 10 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहली पारी की परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी, वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित होगी। लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा इस परीक्षा में संभागीय पर्यवेक्षक अनिल पारे को नियुक्त किया गया है। इस परीक्षा में जिला मुख्यालय सागर में 3130 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस संबंध में संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने शहर के परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक, केंद्र प्रेक्षक, फ्लाइंग स्कॉड, पुलिस नोडल अधिकारी, बिजली विभाग व परीक्षा में संलग्न अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, मप्र लोक सेवा आयोग की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा होती है। इस परीक्षा के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही ने की जाए। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा से संबंधित सभी तैयारी शनिवार तक पूर्ण कर ली जाए व आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।

परीक्षा कक्ष में ये चीजें रहेंगी प्रतिबंधित
मोबाइल, कैलकुलेटर, पठन सामग्री, सभी प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस, जूते-मोजे पहनकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सैंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढंक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में पेंसिल, रबर (इरेजर) व व्हाइटनर एवं एसेसरीज जैसेः- बालों को बंधाने का क्लचर, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक/चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स/वॉलेट, टोपी, ताबीज आदि पूर्णत: निषेधकी गईं हैं। केंद्रों की निगरानी के लिए उड़नदस्ते दलों का गठन भी किया गया है।
इन केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा
इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय बहेरिया, शास. महाविद्यालय बड़तुमा मकरोनिया, शास. ज्ञानोदय उमावि तिली, शास. आइटीआई खुरई रोड, शास. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय तिली रोड, शास. उमावि पुरानी सदर, शास. कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय बस स्टैंड के पास, शास. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय तिली रोड, इम्मानुअल स्कूल कैंट, सरस्वती शिशु मंदिर, शास. पॉलिटेक्निक के पास, रिमझिरिया, सागर।

Hindi News / Sagar / एमपीपीएससी: आज शहर के 10 केंद्रों पर 3130 अभ्यर्थी होंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो