मोबाइल, कैलकुलेटर, पठन सामग्री, सभी प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस, जूते-मोजे पहनकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सैंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढंक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में पेंसिल, रबर (इरेजर) व व्हाइटनर एवं एसेसरीज जैसेः- बालों को बंधाने का क्लचर, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक/चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स/वॉलेट, टोपी, ताबीज आदि पूर्णत: निषेधकी गईं हैं। केंद्रों की निगरानी के लिए उड़नदस्ते दलों का गठन भी किया गया है।
इन केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा
इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय बहेरिया, शास. महाविद्यालय बड़तुमा मकरोनिया, शास. ज्ञानोदय उमावि तिली, शास. आइटीआई खुरई रोड, शास. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय तिली रोड, शास. उमावि पुरानी सदर, शास. कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय बस स्टैंड के पास, शास. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय तिली रोड, इम्मानुअल स्कूल कैंट, सरस्वती शिशु मंदिर, शास. पॉलिटेक्निक के पास, रिमझिरिया, सागर।