scriptPhoto gallery ..बालक-बालिका वर्ग कूडो में मप्र का दबदबा | Patrika News
सागर

Photo gallery ..बालक-बालिका वर्ग कूडो में मप्र का दबदबा

6 Photos
5 years ago
1/6

सागर. 64वीं राष्ट्रीय शालेय कूडो प्रतियोगिता में गुरुवार को हुए बालिका वर्ग के मैच में प्रतियोगिता में सागर शासकीय उमावि भैंसा नाका की इच्छा पटेल ने मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतकर न केवल सागर के साथ-साथ मप्रको गौरवांवित किया है। इच्छा पहली बार नेशनल में खेली और उन्होंने स्वर्ण जीता है। इच्छा के अलावा अन्य खिलाडिय़ों ने ये मुकावले किक, पन्च, थ्रोलिंग, सबमिशन से जीेते हैं। बालिका वर्ग के मुकाबलों में 27 किलोग्राम वर्ग में इच्छा पटेल प्रथम, सीबीएससी की आर्य सोनी द्वितीय एवं गुजरात की सरवरी पटेल तृतीय रहीं। 30 किलोग्राम वर्ग में असम की नुपुर प्रथम, मप्र की गितिका दूसरे एवं तेंलनगाना की सेफिया तृतीय रहीं। 33 किलोग्राम वर्ग में राजस्थान की अनुज्ञा पहले, गुजरात की पाथवी पटेल दूसरे एवं असम की गौनाश्री तृतीय रहीं। 36 किलोग्राम वर्ग में सीबीएससी की स्वेता प्रथम, गुजरात की विश्वा द्वितीय एवं राजस्थान की शैजल तृतीय रहीं। 40 किलोग्राम वर्ग में तेंलनगाना प्रीति विश्वास प्रथम, राजस्थान की भूमि द्वितीय एवं मप्र की प्रगति पटवा तृतीय रहीं। 44 किलोग्राम वर्ग में गुजरात की प्रगुन धूरा प्रथम, गोवा की आर्य दूसरे और मप्र की सुति तृतीय रहीं। 48 किलोग्राम वर्ग में मप्र की निहारिका प्रथम, गोवा की स्वारा समीर द्वितीय एवं सीबीएससी की हेतल तृतीय रहीं। 52 किलोग्राम वर्ग में गुजरात की मैत्री पटेल प्रथम, मप्र की मुशकान दूसरे एवं सीबीएससी की गर्विता तृतीय रहीं।

2/6

सागर. 64वीं राष्ट्रीय शालेय कूडो प्रतियोगिता में गुरुवार को हुए बालिका वर्ग के मैच में प्रतियोगिता में सागर शासकीय उमावि भैंसा नाका की इच्छा पटेल ने मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतकर न केवल सागर के साथ-साथ मप्रको गौरवांवित किया है। इच्छा पहली बार नेशनल में खेली और उन्होंने स्वर्ण जीता है। इच्छा के अलावा अन्य खिलाडिय़ों ने ये मुकावले किक, पन्च, थ्रोलिंग, सबमिशन से जीेते हैं। बालिका वर्ग के मुकाबलों में 27 किलोग्राम वर्ग में इच्छा पटेल प्रथम, सीबीएससी की आर्य सोनी द्वितीय एवं गुजरात की सरवरी पटेल तृतीय रहीं। 30 किलोग्राम वर्ग में असम की नुपुर प्रथम, मप्र की गितिका दूसरे एवं तेंलनगाना की सेफिया तृतीय रहीं। 33 किलोग्राम वर्ग में राजस्थान की अनुज्ञा पहले, गुजरात की पाथवी पटेल दूसरे एवं असम की गौनाश्री तृतीय रहीं। 36 किलोग्राम वर्ग में सीबीएससी की स्वेता प्रथम, गुजरात की विश्वा द्वितीय एवं राजस्थान की शैजल तृतीय रहीं। 40 किलोग्राम वर्ग में तेंलनगाना प्रीति विश्वास प्रथम, राजस्थान की भूमि द्वितीय एवं मप्र की प्रगति पटवा तृतीय रहीं। 44 किलोग्राम वर्ग में गुजरात की प्रगुन धूरा प्रथम, गोवा की आर्य दूसरे और मप्र की सुति तृतीय रहीं। 48 किलोग्राम वर्ग में मप्र की निहारिका प्रथम, गोवा की स्वारा समीर द्वितीय एवं सीबीएससी की हेतल तृतीय रहीं। 52 किलोग्राम वर्ग में गुजरात की मैत्री पटेल प्रथम, मप्र की मुशकान दूसरे एवं सीबीएससी की गर्विता तृतीय रहीं।

3/6

सागर. 64वीं राष्ट्रीय शालेय कूडो प्रतियोगिता में गुरुवार को हुए बालिका वर्ग के मैच में प्रतियोगिता में सागर शासकीय उमावि भैंसा नाका की इच्छा पटेल ने मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतकर न केवल सागर के साथ-साथ मप्रको गौरवांवित किया है। इच्छा पहली बार नेशनल में खेली और उन्होंने स्वर्ण जीता है। इच्छा के अलावा अन्य खिलाडिय़ों ने ये मुकावले किक, पन्च, थ्रोलिंग, सबमिशन से जीेते हैं। बालिका वर्ग के मुकाबलों में 27 किलोग्राम वर्ग में इच्छा पटेल प्रथम, सीबीएससी की आर्य सोनी द्वितीय एवं गुजरात की सरवरी पटेल तृतीय रहीं। 30 किलोग्राम वर्ग में असम की नुपुर प्रथम, मप्र की गितिका दूसरे एवं तेंलनगाना की सेफिया तृतीय रहीं। 33 किलोग्राम वर्ग में राजस्थान की अनुज्ञा पहले, गुजरात की पाथवी पटेल दूसरे एवं असम की गौनाश्री तृतीय रहीं। 36 किलोग्राम वर्ग में सीबीएससी की स्वेता प्रथम, गुजरात की विश्वा द्वितीय एवं राजस्थान की शैजल तृतीय रहीं। 40 किलोग्राम वर्ग में तेंलनगाना प्रीति विश्वास प्रथम, राजस्थान की भूमि द्वितीय एवं मप्र की प्रगति पटवा तृतीय रहीं। 44 किलोग्राम वर्ग में गुजरात की प्रगुन धूरा प्रथम, गोवा की आर्य दूसरे और मप्र की सुति तृतीय रहीं। 48 किलोग्राम वर्ग में मप्र की निहारिका प्रथम, गोवा की स्वारा समीर द्वितीय एवं सीबीएससी की हेतल तृतीय रहीं। 52 किलोग्राम वर्ग में गुजरात की मैत्री पटेल प्रथम, मप्र की मुशकान दूसरे एवं सीबीएससी की गर्विता तृतीय रहीं।

4/6

सागर. 64वीं राष्ट्रीय शालेय कूडो प्रतियोगिता में गुरुवार को हुए बालिका वर्ग के मैच में प्रतियोगिता में सागर शासकीय उमावि भैंसा नाका की इच्छा पटेल ने मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतकर न केवल सागर के साथ-साथ मप्रको गौरवांवित किया है। इच्छा पहली बार नेशनल में खेली और उन्होंने स्वर्ण जीता है। इच्छा के अलावा अन्य खिलाडिय़ों ने ये मुकावले किक, पन्च, थ्रोलिंग, सबमिशन से जीेते हैं। बालिका वर्ग के मुकाबलों में 27 किलोग्राम वर्ग में इच्छा पटेल प्रथम, सीबीएससी की आर्य सोनी द्वितीय एवं गुजरात की सरवरी पटेल तृतीय रहीं। 30 किलोग्राम वर्ग में असम की नुपुर प्रथम, मप्र की गितिका दूसरे एवं तेंलनगाना की सेफिया तृतीय रहीं। 33 किलोग्राम वर्ग में राजस्थान की अनुज्ञा पहले, गुजरात की पाथवी पटेल दूसरे एवं असम की गौनाश्री तृतीय रहीं। 36 किलोग्राम वर्ग में सीबीएससी की स्वेता प्रथम, गुजरात की विश्वा द्वितीय एवं राजस्थान की शैजल तृतीय रहीं। 40 किलोग्राम वर्ग में तेंलनगाना प्रीति विश्वास प्रथम, राजस्थान की भूमि द्वितीय एवं मप्र की प्रगति पटवा तृतीय रहीं। 44 किलोग्राम वर्ग में गुजरात की प्रगुन धूरा प्रथम, गोवा की आर्य दूसरे और मप्र की सुति तृतीय रहीं। 48 किलोग्राम वर्ग में मप्र की निहारिका प्रथम, गोवा की स्वारा समीर द्वितीय एवं सीबीएससी की हेतल तृतीय रहीं। 52 किलोग्राम वर्ग में गुजरात की मैत्री पटेल प्रथम, मप्र की मुशकान दूसरे एवं सीबीएससी की गर्विता तृतीय रहीं।

5/6

सागर. 64वीं राष्ट्रीय शालेय कूडो प्रतियोगिता में गुरुवार को हुए बालिका वर्ग के मैच में प्रतियोगिता में सागर शासकीय उमावि भैंसा नाका की इच्छा पटेल ने मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतकर न केवल सागर के साथ-साथ मप्रको गौरवांवित किया है। इच्छा पहली बार नेशनल में खेली और उन्होंने स्वर्ण जीता है। इच्छा के अलावा अन्य खिलाडिय़ों ने ये मुकावले किक, पन्च, थ्रोलिंग, सबमिशन से जीेते हैं। बालिका वर्ग के मुकाबलों में 27 किलोग्राम वर्ग में इच्छा पटेल प्रथम, सीबीएससी की आर्य सोनी द्वितीय एवं गुजरात की सरवरी पटेल तृतीय रहीं। 30 किलोग्राम वर्ग में असम की नुपुर प्रथम, मप्र की गितिका दूसरे एवं तेंलनगाना की सेफिया तृतीय रहीं। 33 किलोग्राम वर्ग में राजस्थान की अनुज्ञा पहले, गुजरात की पाथवी पटेल दूसरे एवं असम की गौनाश्री तृतीय रहीं। 36 किलोग्राम वर्ग में सीबीएससी की स्वेता प्रथम, गुजरात की विश्वा द्वितीय एवं राजस्थान की शैजल तृतीय रहीं। 40 किलोग्राम वर्ग में तेंलनगाना प्रीति विश्वास प्रथम, राजस्थान की भूमि द्वितीय एवं मप्र की प्रगति पटवा तृतीय रहीं। 44 किलोग्राम वर्ग में गुजरात की प्रगुन धूरा प्रथम, गोवा की आर्य दूसरे और मप्र की सुति तृतीय रहीं। 48 किलोग्राम वर्ग में मप्र की निहारिका प्रथम, गोवा की स्वारा समीर द्वितीय एवं सीबीएससी की हेतल तृतीय रहीं। 52 किलोग्राम वर्ग में गुजरात की मैत्री पटेल प्रथम, मप्र की मुशकान दूसरे एवं सीबीएससी की गर्विता तृतीय रहीं।

6/6

सागर. 64वीं राष्ट्रीय शालेय कूडो प्रतियोगिता में गुरुवार को हुए बालिका वर्ग के मैच में प्रतियोगिता में सागर शासकीय उमावि भैंसा नाका की इच्छा पटेल ने मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतकर न केवल सागर के साथ-साथ मप्रको गौरवांवित किया है। इच्छा पहली बार नेशनल में खेली और उन्होंने स्वर्ण जीता है। इच्छा के अलावा अन्य खिलाडिय़ों ने ये मुकावले किक, पन्च, थ्रोलिंग, सबमिशन से जीेते हैं। बालिका वर्ग के मुकाबलों में 27 किलोग्राम वर्ग में इच्छा पटेल प्रथम, सीबीएससी की आर्य सोनी द्वितीय एवं गुजरात की सरवरी पटेल तृतीय रहीं। 30 किलोग्राम वर्ग में असम की नुपुर प्रथम, मप्र की गितिका दूसरे एवं तेंलनगाना की सेफिया तृतीय रहीं। 33 किलोग्राम वर्ग में राजस्थान की अनुज्ञा पहले, गुजरात की पाथवी पटेल दूसरे एवं असम की गौनाश्री तृतीय रहीं। 36 किलोग्राम वर्ग में सीबीएससी की स्वेता प्रथम, गुजरात की विश्वा द्वितीय एवं राजस्थान की शैजल तृतीय रहीं। 40 किलोग्राम वर्ग में तेंलनगाना प्रीति विश्वास प्रथम, राजस्थान की भूमि द्वितीय एवं मप्र की प्रगति पटवा तृतीय रहीं। 44 किलोग्राम वर्ग में गुजरात की प्रगुन धूरा प्रथम, गोवा की आर्य दूसरे और मप्र की सुति तृतीय रहीं। 48 किलोग्राम वर्ग में मप्र की निहारिका प्रथम, गोवा की स्वारा समीर द्वितीय एवं सीबीएससी की हेतल तृतीय रहीं। 52 किलोग्राम वर्ग में गुजरात की मैत्री पटेल प्रथम, मप्र की मुशकान दूसरे एवं सीबीएससी की गर्विता तृतीय रहीं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.