सो मवार को बीमारी फैलने की खबर के बाद शिविर लगाया गया था। यह मंगलवार को भी जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन में क्रमश: १३० और १५० लोगों की जांच की। जांच में ज्यादातर लोग किसी न किसी बीमारी से पीडि़त मिले। इनमें से डॉक्टर्स की टीम ने ३० से ज्यादा लोगों को पीलिया या हेपेटाइटिस होने की आशंका में चिह्नित किया है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमिताभ जैन ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने पीडि़त परिवारों से मुलाकात की। इसमें पता चला कि मरने वाले सभी पीलिया से पीडि़त थे, लेकिन यह दस्तावेजी जांच में हेपेटाइटिस के कारण पीलिया होने की बात सामने आई है। डॉक्टर जैन के अनुसार अब तक ८ मृतकों की पुष्टि हो चुकी है।
क्या बोले डॉक्टर
डॉ. अमिताभ जैन कहते हैं कि ज्यादातर मामलों में गंदा पानी ही पीलिया जैसी बीमारियों की वजह बनता है लेकिन अभी जिन व्यक्तियों की मौत हुई है, उनमें प्रारंभिक जांच में हेपेटाइटिस के लक्षण भी मिले हैं इसी की वजह से उन्हें पीलिया हुआ है। हेपेटाइटिस भी दो प्रकार से होता है, इसमें एक इनफेक्टिड और दूसरा हेपेटाइटिस-बी शामिल है। इनफेक्टिड हेपेटाइटिस गंदा मलयुक्त पानी पीने, गंदा दूषित भोजन करने आदि से होता है, जबकि हेपेटाइटिस-बी संक्रामक सुई, संक्रामक खून और मां से बच्चे में पहुंचता
दोबारा बिगड़ा अधिवक्ता का स्वास्थ्य
दीनदयाल नगर निवासी नगर पालिका के अधिवक्ता केके रावत का मंगलवार को दोबारा स्वास्थ्य बिगड़ गया। अधिवक्ता रावत ने बताया कि उन्हें करीब एक सप्ताह से पीलिया की शिकायत है। इसके पहले भी वे मकरोनिया की एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए और आराम मिलने पर छुट्टी करा ली, लेकिन उनकी दोबारा तबीयत बिगड़ी और फिर से भर्ती कराया गया।
आप के जिला संयोजक डॉ. स्वदीप श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों की मौत पीलिया से हुई है और मकरोनिया सहित शहर में लोग नालियों से गुजरी लाइन का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। अब पीडि़तों को ५० लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए, वरना पार्टी सड़क पर प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर सुरेंद्र राजपूत, डॉ. प्रहलाद अहिरवार, रमेश चौधरी, शुभम शर्मा, कल्याण सिंह , शुभम गुप्ता, गौरव संसिया, देवाशीष दुबे, अनुपम खरे, रमेश सोनी, प्रवीण शर्मा सहित बड़ी संख्या में आप के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उधर, कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में संभागायुक्त मनोहर दुबे से मुलाकात की। चौधरी ने कहा कि दूषित पानी के कारण पीलिया से लोगों की मौत हुई है, इसलिए दोषियों पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, वीरेंद्र गौर सहित अन्य मौजूद थे। इससे पहले ये पीडि़त परिवारों से भी मिले।
सागर. पीलिया से मौत के बाद खाद्य एवं औषधि विभाग हरकत में आ गया है। मंगलवार की शाम मकरोनिया क्षेत्र के ३ भोजनालय, रेस्टोरेंट व जूस की दुकानों पर जाकर नमूने लिए गए। कार्रवाई के दौरान एक दुकानदार ने तो मामला रफा-दफा करने का तक अधिकारी को ऑफर दिया, जिसके बाद अधिकारी भड़क उठे और जांच के बाद जो सेम्पल रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की बात कही। अधिकारियों ने मकरोनिया के सिविल लाइन रोड स्थित जयमाता दी जूस सेंटर पर दबिश दी। यहां जूस पर मक्खियां भिनभिना रही थीं। दुकान से लस्सी, मैंगो शेक का सैंपल लिए गए। बण्डा रोड स्थित जय भोले भोजनालय से तुअर दाल, पनीर और झांसी रोड स्थित अन्ना रेस्टोरेंट से मैदा एवं मोनो सोडियम ग्लूटामेट (चयनीज आयटमों के निर्माण में प्रयुक्त) खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।