scriptरिफाइनरी से प्रदूषित हो रहे प्राकृतिक जलस्रोत | Natural water sources polluting by refinery | Patrika News

रिफाइनरी से प्रदूषित हो रहे प्राकृतिक जलस्रोत

locationसागरPublished: Jan 21, 2019 09:26:17 pm

Submitted by:

anuj hazari

ग्रामीणों ने राज्यपाल, पेट्रोलियम मंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Natural water sources polluting by refinery

Natural water sources polluting by refinery

बीना. ग्राम भांकरई में रिफाइनरी से निकलने वाले पदार्थों से प्राकृतिक जलस्रोत प्रदूषित हो रहे हैं। जिसकी कई शिकायतों के बाद भी कोई सुधार नहीं किया गया है और लोग उस पानी को पीने से बीमार हो रहे हैं। सोमवार को गांव के सभी लोग विधायक महेश राय के साथ तहसील पहुंचे जहां पर राज्यपाल एवं पेट्रोलियम मंत्री के नाम एसडीएम डीपी द्विवेदी को ज्ञापन सौंपकर पानी की जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सभी ग्रामीण पीने के पानी व रोजाना उपयोग के लिए गांव के प्राकृतिक स्रोत ट्यूबवेल पर निर्भर हैं। ट्यूबवेल के पानी के उपयोग से ही दैनिक जरुरतों को पूरा करते हैं। जबकि रिफाइनरी प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रही है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा भी कार्रवाई नहीं करने के कारण रिफाइनरी प्रबंधन जलस्रोतों को दूषित करने और उसके अपशिष्ट पदार्थों को लापरवाही पूर्वक छोड़ रही है जिससे जल प्रदूषित हो रहा है। ग्रामीणों ने समस्या के निराकरण के लिए कई बार रिफाइनरी प्रबंधन के लिए आवेदन दिए हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नहीं उठाए गए हैं। जिससे आक्रोशित होकर लोग एसडीएम से शिकायत करने के लिए पहुंचे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में हेंमत सिंह, टिंकू सिंह, इमरत सिंह, रंजीत सिंह, रामअवतार, मनोज, प्रताप, धीरत, निरन, नारायण सिंह, सीताराम, शैलेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, हाकम सिंह, रामभाऊ सिंह, श्रीराम, राजन, राघवेन्द्र, राजा, राहुल, उनमति, रामराज ङ्क्षसह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
लंबे समय से है समस्या
गांव के लोग लंबे समय से दूषित पानी की समस्या से परेशान हैं लेकिन फिर भी इस समस्या का आज तक निराकरण नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीण आज भी पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो