scriptNeed to repeat the glorious history | गौरवशाली इतिहास को दोहराने की जरूरत | Patrika News

गौरवशाली इतिहास को दोहराने की जरूरत

locationसागरPublished: Jul 18, 2023 05:06:23 pm

- सागर विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस आज, वर्ष हो गए पूरे
- इतिहास से सीख लेने की जरूरत, देश-दुनिया को दी सैकड़ों होनहार प्रतिभाएं

गौरवशाली इतिहास को दोहराने की जरूरत
गौरवशाली इतिहास को दोहराने की जरूरत

सागर. डॉ. सर हरिसिंह गौर द्वारा स्थापित किए गए सागर विश्वविद्यालय को 18 जुलाई को वर्ष पूरे हो गए। अब हम सागर विवि का 78वां स्थापना दिवस मनाने जा रहे हैं। इन 78 वर्षों में सागर विवि से डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि बनने तक के सफर को पत्रिका ने विवि के पुराछात्रों से जानने की कोशिश की। विवि के पूर्व विभागाध्यक्षों और पुरा छात्रों ने बताया कि विवि के गौरवशाली इतिहास को दोहराने के लिए अथक प्रयासों की जरूरत है। शैक्षणिक गुणवत्ता के कारण सागर विवि विश्व पटल पर कई दशकों तक छाया रहा और अब फिर से ऐसे ही वातावरण को तैयार करने की जरुरत है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.