script

बाजार खुलते ही लापरवाही शुरू, भूल गए कोरोना गाइडलाइन

locationसागरPublished: Apr 12, 2021 09:13:37 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

बैंकों के बाहर लगी रही भीड़, जिम्मेदार बेखबर

Negligence starts as soon as the market opens

Negligence starts as soon as the market opens

बीना. दो दिन के कोरोना कफ्र्यू के बाद जैसे ही सोमवार सुबह से बाजार खुला लोगों ने लापरवाही बरतना शुरू कर दी है। दुकान, बैंक, सब्जी बाजार सहित सभी जगहों पर लोग गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए नजर आए।
मारुति मंदिर के सामने लगने वाली सब्जी दुकानों पर सुबह भीड़ लगी हुई थी, जिसमें कई दुकानदार मास्क नहीं लगाए हुए थे और खरीदी करने पहुंचे लोग भी बिना मास्क के नजर आए। सोशल डिस्टेंस का तो यहां पता ही नहीं था। थाने से कुछ ही दूरी पर यह दुकानें लगती हैं, लेकिन वहां कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा। इसके साथ ही कुछ बैंकों के सामने भी स्थिति खराब थी। शहर के सबसे बड़े एसबीआइ बैंक में लापरवाही सबसे ज्यादा बरती जा रही है। यहां लोगों को कतार में खड़ा करने की बजाय झुंड में खड़ा किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंस का पालन कराने वाला वहां कोई नहीं था। यहां यदि कोई संक्रमित व्यक्ति पहुंच जाएं तो उससे कई लोग संक्रमित हो जाएंगे। इसके बाद भी बैंक प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जबकि अन्य बैंकों में लोगों को कतार में खड़ा किया गया था। लापरवाही बरतने में दुकानदार भी पीछे नहीं है। अभी तक दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए रस्सी नहीं बांधी गई है और कई दुकानदार मास्क लगाने से भी परहेज कर रहे हैं। जबकि शहर में हर दिर मरीज सामने आ रहे हैं और सागर के बाद सबसे ज्यादा मरीज मिलने वाले शहर में बीना शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो