नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर छात्रा के नाम से निकाला लोन
सागर
Updated: June 13, 2022 07:14:18 pm
बीना. शास्त्री वार्ड निवासी एक युवती से ठगों ने नए तरीके से ठगी की है, जिसमें उसके नाम से अज्ञात व्यक्ति ने लोन निकाल लिया और अब कंपनी की ओर से उसे लोन चुकाने के लिए फोन आने लगे हैं। जानकारी के अनुसार चंचल राजपूत निवासी शास्त्री वार्ड ने फरवरी माह में नौकरी के लिए नामी कंपनी की साइट पर जाकर एप्लाई किया था। इसके बाद उसे नौकरी के लिए फोन आया और 15 दिन की ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी गई। चंचल से कंपनी के ठगों ने कहा कि उसे काउंसलर की नौकरी ट्रेनिंग के बाद दी जाएगी, इसके लिए वह या तो घर पर रहकर वर्क फ्राम होम कर सकती है या फिर कंपनी में जाकर काम कर सकती है। नौकरी के लिए उससे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व हस्ताक्षर मंगाए जो उसने कंपनी के बताए अनुसार भेज दिए। लेकिन जब उसे शक हुआ कि यह नौकरी फर्जी हो सकती है उसने इसके बारे में अपने भाईयों को बताया। जिन्होंने संबंधित नंबर पर बात करके नौकरी नहीं करने की बात कही। इस पर संबंधित लोगों ने उसे 14 हजार रुपए देने के लिए कहा, जब रुपए देने से भी मना किया गया तो ठगों ने युवती के नाम से 14100 रुपए का लोन करा दिया। इसकी जानकारी युवती के लिए तब लगी जब उसे एक निजी कंपनी से लोन की किश्त जमा करने के लिए कहा गया। युवती ने जब लोन लेने की बात अस्वीकार की तो कंपनी के कर्मचारियों ने लोन जमा करने के लिए कहा, जिसकी तीन माह की किश्त 4700 रुपए बताई गई। अब युवती को डर है कि कहीं लोन उसके नाम से लिया गया तो उसकी सिविल खराब हो सकती है। इसकी शिकायत उसने पुलिस थाने में की है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें