scriptशरीर के तल पर नहीं आत्मा के तल पर जियो | nirbhya sagar | Patrika News

शरीर के तल पर नहीं आत्मा के तल पर जियो

locationसागरPublished: May 14, 2019 08:11:20 pm

अंकुर कॉलोनी में हुआ धर्मसभा का आयोजन

अंकुर कॉलोनी में हुआ धर्मसभा का आयोजन

अंकुर कॉलोनी में हुआ धर्मसभा का आयोजन

 

सागर. अंकुर कॉलोनी जैन मंदिर में विराजमान वैज्ञानिक संत आचार्य निर्भय सागर महाराज ने मंगलवार को आयोजित धर्मसभा में कहा कि शरीर के तल पर नहीं, आत्मा के तल पर जियो। शरीर के तल में जीने वाला आत्मदर्शन परमात्म दर्शन कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा कि ज्ञान की भीख नहीं मांगी जाती। वह तो भीतर से आता है और जीवन में छा जाता है। फिर वह ज्ञान छोड़ा नहीं जा सकता, चुराया नहीं जा सकता क्योंकि वह अपना है, निजी है। जो शास्त्र तुम्हारी अनुभूति हो पाए आचरण में बस जाये तो समझना तुम सच्चे शास्त्रों के ज्ञानी हो। आचार्य श्री ने कहा कि शास्त्र को जानने से सत्य को नहीं जाना जा सकता है। कोई को सत्य को जान ले तो शास्त्र जरूर जान लिया जा सकता है। ज्ञान संस्कार शिक्षण शिविर में आचार्य श्री ने कहा कि जो मिले, जुड़े और टूटे, वह पुदगल है। इस जुडऩे और टूटने को विज्ञान की भाषा में यूजन एंड फिसन कह सकते है।

ट्रेंडिंग वीडियो