सागरPublished: Oct 16, 2022 07:36:40 pm
sachendra tiwari
रिजर्वेशन न मिलने से बढ़ी परेशानी, तत्काल कोटा से यात्रियों को उम्मीद
बीना. दिवाली पर घर पहुंचने के लिए यात्रियों के लिए जद्दोजहद के बीच यात्रा करनी पड़ रही है, जिससे उन्हें घर पहुंचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 24 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में हर व्यक्ति चाहता है कि वह समय से अपने घर पहुंचकर वर्ष के सबसे बड़े त्योहार में शामिल हों, लेकिन सभी लोगों के लिए यह संभव होता नजर नहीं आ रहा है, जिस वजह से लोग जैसे-तैसे ठसाठस भरे कोच में यात्रा कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत दिल्ली, मुंबई से आने-जाने वाली ट्रेन में हो रही है, क्योंकि शहर व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में वहां लोग नौकरी कर रहे हैं, जो दिवाली पर हर हाल में घर पहुंचना चाहते हैं। इसके अलावा दिल्ली से आने वाली ट्रेन में भी काफी भीड़ है, जिसमें लोगों को पैर रखने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है।
महीनों से करा रखे हैं लोगों ने रिजर्वेशन
बिना किसी परेशानी के परिवार के साथ यात्रा कर सकें, इसके लिए लोगों ने कई महीनों पहले से दिवाली के पहले रिजर्वेशन कराके रखा था, कुछ लोग तो आसानी से यात्रा कर पा रहे हैं, लेकिन कुछ ट्रेन ऐसी भी हैं, जिनमें रिजर्वेशन होने के बाद भी लोगों के लिए खुद की सीट लेने के लिए लड़ाई लडऩी पड़ी। लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट दिखना तो दूर की बात अब सीट नॉट अवेलिवल बताने लगी हंै। वहीं, जो लोग वेटिंग लिस्ट का टिकट लेकर सीट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं उनके लिए सीट मिलना मुश्किल है।
ट्रेन की स्थिति
दिल्ली की ओर
- मंगला एक्सप्रेस - नो रूम
- सचखंड - नो रूम
- दक्षिण एक्सप्रेस - नो रूम
- समता एक्सप्रेस - नो रूम
- छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - 151
- झेलम एक्सप्रेस - नो रूम
- हीराकुंड एक्सप्रेस - 109
- केरला एक्सप्रेस - 105
महाराष्ट्र की ओर
- सचखंड एक्सप्रेस - नो रूम
- कर्नाटका एक्सप्रेस - नो रूम
- निजामुद्दीन-मैसूर एक्सप्रेस - 107
- मंगला एक्सप्रेस - नो रूम
- जीटी एक्सप्रेस - 130
- पठानकोट एक्सप्रेस - नो रूम
- कुशीनगर एक्सप्रेस - 118