नपा ने नालियों के बीच से बिछा दी थी पानी पाइप लाइन, लीकेज होने पर घरों तक पहुंचता है दूषित पानी
नाले से दर्जनों घरों तक पानी की लाइन को पहुंचाया गया

बीना. नपा अधिकारी स्वच्छता और सुविधा को लेकर बेहतर काम करने का दम भर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह नहीं है। शहर में ऐसी कई जगह हैं, जहां पर लोगों के घरों तक दूषित पानी पहुंच रहा है, लेकिन इसके बाद भी नपा इसमें सुधार कराने के लिए ध्यान नहीं दे रही है। दरअसल शहर में कई जगहों पर यह देखा जाता है कि जो पीने के पानी की पाइप लाइन लोगों को घरों तक गई है वह लाइन खुले स्थान से न डालकर नालियों के माध्यम से घरों तक पहुंचाई गई है, जिससे लोगों के घरों तक दूषित पानी पहुंचता है। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। ऐसा नहीं है कि इसकी शिकायत लोगों ने नपा में नहीं की है, लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। शहर में स्टेशन रोड पर वीरसावरकर वार्ड से निकले नाले से दर्जनों घरों तक पानी की लाइन को पहुंचाया गया है तो कुछ इसी प्रकार का हाल मारुति मंदिर के पास से निकले नाले का है, जहां भी पानी की लाइन को घरों तक पहुंचाया गया है, जिससे नलों और लाइन में लीकेज वाली जगह खुली होने से नालियां व सेफ्टी टैंक का गंदा पानी भरा रहा जाता है। जब सप्लाई होती है तो गंदा पानी नलों से आता है, जिसे लोग पेयजल में उसका उपयोग करते हैं। गंदे व दूषित पानी पीने से लोगों को बीमार होने का डर भी रहता है। जब नाली से पानी की लाइन डाली जा रही थी, तब भी लोगों ने इसका विरोध किया था, लेकिन तब भी अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था का हवाला देकर पानी की लाइन बिछा दी थी।
नपा ने पहले से नहीं की थी तैयारी
करीब चार वर्ष पहले शहर में गोंडवाना कंपनी द्वारा नई पानी की लाइन पूरे शहर में बिछाई गई थी, लेकिन उस समय नपा ने इसको लेकर तैयारी नहीं की थी कि लोगों को घरों तक लाइन कैसे पहुंचाएंगे, जबकि इसमें मुख्य मार्ग से गलियों और वहां से घरों तक लाइन डालने का काम किया जाना था, लेकिन यहां नपा अधिकारियों की उदासीनता से कंपनी ने मनमाने ढंग से काम किया और जिसका खामियाजा अब शहर के लोग भुगत रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज