script

हितग्राहियों को वितरित किए प्रमाण-पत्र, योजनाओं की दी जानकारी

locationसागरPublished: Sep 17, 2020 09:01:36 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

पोषण महोत्सव का किया गया आयोजन

Nutrition Festival organized

Nutrition Festival organized

बीना. महिला बाल विकास द्वारा 1 से 30 सितंबर तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है और गुरुवार को प्रताप वार्ड आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण महोत्सव का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक महेश राय और एसडीएम द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना में पात्र हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। साथ ही कुपोषित बच्चों को फल, दूध का वितरण किया गया। विधायक ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी। एसडीएम ने कुपोषण की रोकथाम और निवारण के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से बताया। पूर्व पार्षद संजय सिंह ने कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। प्रभारी परियोजना अधिकारी उमा राय, पर्यवेक्षक सपना यादव, सुनीला पाठक ने विभिन्न जानकारियां दीं। सीएम के कार्यक्रम सीधा प्रसारण भी दिखाया गया और ऑनलाइन छात्रवृत्ति वितरित की। साथ ही कुपोषण रोकथाम, निवारण के लिए समग्र प्रयास करने संकल्प दिलाया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुलेखा खटीक, प्रधानाध्यापक सुदर्शन गोस्वामी, लक्ष्मीनारायण चढ़ार आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो