सागरPublished: May 28, 2023 10:08:15 pm
sachendra tiwari
मर्ग कायम
बीना. ग्राम धनौरा से ट्रैक्टर-ट्रॉली में एक परिवार भंडारे के लिए देवल जा रहा था और रास्ते में गिरे ओलों के कारण एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। रघुवीर अहिरवार ने बताया कि उनके चाचा रमेश पिता बट्टूलाल अहिरवार (60) निवासी धनौरा सहित परिवार के करीब 30 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से भंडारे में जा रहे थे। जब वह पुरा पंधव के पास पहुंचे, तो अचानक बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई और ओले करीब 50-50 ग्राम के थे। ओलों से बचने सभी ने ऊपर बरसाती डाल ली, लेकिन रमेश दूसरी जगह छिपने जा रहे थे और ओले लगने से वह जमीन पर गिर गए और बेहोशी छा गई। परिवार के लोग उन्हें ऑटो से सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी का रो-रो का बुरा हाल था और वह घर जाने भी तैयार नहीं थी।