scriptबाहर से ही करने होंगे भगवान के दर्शन, अंदर जाने की नहीं अनुमति | One has to see God from outside, not allowed to go inside | Patrika News

बाहर से ही करने होंगे भगवान के दर्शन, अंदर जाने की नहीं अनुमति

locationसागरPublished: Jun 05, 2020 09:06:12 pm

Submitted by:

anuj hazari

सोशल डिस्टेंस के लिए बनाए जाएंगे गोले

One has to see God from outside, not allowed to go inside

One has to see God from outside, not allowed to go inside

बीना. सोमवार से शहर के सभी मंदिर भक्तों को दर्शन के लिए खुल जाएंगे। इसके लिए मंदिर समितियों द्वारा भक्तों को सुरक्षित दर्शन कराने के उद्देश्य से तैयारियां की जा रही हंै, जिसमें सरकार की गाइडलाइन का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। शहर के मुख्य बड़े मंदिरों में सुरक्षा की दृष्टि से शासन द्वारा जारी किए गए नियमों के अलावा भी अन्य पहलुयों पर ध्यान देकर काम किया जा रहा है। कटरा मंदिर के मुनीम राजू दुबे ने बताया कि मंदिर में भक्तों को परिक्रमा करने की अनुमति नहीं रहेगी। भक्तों को केवल दूर से ही भगवान के दर्शन करने होंगे। मंदिर में कोई भक्त ऊपर न जाए इसके लिए जाली लगाई जा रही हैं। इसके अलावा प्रसाद वितरित नहीं किया जाएगा न ही चरणामृत दिया जाएगा। मंदिर में लगी सभी घंटियां निकाली जा रही हैं, जिससे उन्हें कोई बजा न सके। इसके अलावा गोलों के अनुसार खड़े होकर भक्तों को सोशल डिस्टेंस से दर्शन करने होंगे। मंदिर को दिन में कई बार सेनेटाइज भी किया जाएगा। कटरा मंदिर में शुरूआत में ज्यादा लोगों के आने की संभावना को देखते हुए महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगावाने की मांग भी मंदिर समिति थानाप्रभारी से करेगी। छोटी बजरिया स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी पं. प्रेमनारायण शास्त्री ने बताया कि मंदिर में गोले बनवाए जा रहे हैं। साथ ही किसी भी भक्त को मंदिर में अंदर नहीं आने दिया जाएगा। वहीं भगवान को जल चढ़ाने की भी अनुमति नहीं रहेगी। इसी प्रकार की व्यवस्थाएं जागेश्वरी मंदिर पर भी की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो