scriptमहाविद्यालयों में आज से ऑनलाइन कक्षाएं होंगी शुरू | Online classes will start in colleges from today | Patrika News

महाविद्यालयों में आज से ऑनलाइन कक्षाएं होंगी शुरू

locationसागरPublished: Sep 30, 2020 09:35:08 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

कोरोना के कारण महाविद्यालय में नहीं लगेंगी कक्षाएं

Online classes will start in colleges from today

Online classes will start in colleges from today

बीना. महाविद्यालियों में आज से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। विद्यार्थियों को लिंक भेजी जाएगी और उसी से विद्यार्थी जुड़ेंगे।
पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमएल सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे विद्यार्थियों को अपने निवास स्थान से ही ऑनलाइन अध्ययन की सुविधा प्राप्त होगी। ऑनलाइन कक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. एके जैन, ऑनलाइन क्लास प्रभारी गौरव सिंह विज्ञान संकाय में प्रभारी डॉ. सतीश राय, कला संकाय में प्रभारी नागेंद्र सिंह, वाणिज्य संकाय प्रभारी एसके पंथी आदि विभागाध्यक्षों, कक्षा प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन पाठ्यक्रम और अन्य अध्ययन सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए मो. रफीक शेख को इ-लाइब्रेरी प्रभारी बनाया गया है। कक्षाओं में प्रत्येक विद्यार्थी की उपस्थिति अनिवार्य है। विद्यार्थियों की कक्षा के जो व्हाट्सएप गु्रप बनाए गए हैं उससे ऑनलाइन कक्षा, छात्रवृत्ति योजनाएं, सीसीइ परीक्षा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो