scriptघर में ही ठेका खोलकर बेंच रहा था शराब, ग्रामीण गिरफ्तार | Opening the contract at home, the liquor was sold, the villager arre | Patrika News

घर में ही ठेका खोलकर बेंच रहा था शराब, ग्रामीण गिरफ्तार

locationसागरPublished: Aug 17, 2019 08:30:59 pm

-देहार गांव में आबकारी टीम ने दबिश देकर जब्त की 40 पेटी शराब

Opening the contract at home, the liquor was sold, the villager arre

घर में ही ठेका खोलकर बेंच रहा था शराब, ग्रामीण गिरफ्तार

सागर. हाइवे पर स्थित सुरखी क्षेत्र में अवैध शराब के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देहार गांव में तो एक एेसा मामला सामने आया है, जिसमें ग्रामीण अपने घर पर ठेका खोलकर शराब बेच रहा था। इस क्षेत्र में पड़ोसी जिले रायसेन से भी लगातार अवैध शराब की तस्करी की शिकायतें पहुंच रही थीं। इस पर रोक लगाने के लिए नवागत सहायक आबकारी आयुक्त वंदना पांडे के कार्यभार संभालने के साथ वृत स्तर पर मुहिम शुरू की गई है। शनिवार दोपहर आंतरिक वृत अंतर्गत देहार गांव में सूचना पर पहुंची आबकारी टीम ने एक घर पर दबिश देकर वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। वृत प्रभारी उपनिरीक्षक रामाश्रय चतुर्वेदी के अनुसार देहार में विनोद दांगी के घर से 40 पेटी देशी शराब जब्त की गई है। आरोपी द्वारा अपने घर से ही ठेके की तरह शराब बेंची जा रही थी। इसकी सूचना पर आबकारी टीम में शामिल उपनिरीक्षक रोशनी उरेती, आरक्षक एसपी साकेत, कोदू नामदेव और ओपी बैन ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। आरोपी विनोद के खिलाफ आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो