scriptयहां निकला कुबेर का खजाना,धनतेरस के दिन सहकारी समिति प्रबंधक के घर से करोड़ों जब्त | Original Kuber Ka Khajana Found at Dhanteras on Samiti Prabandhak home | Patrika News

यहां निकला कुबेर का खजाना,धनतेरस के दिन सहकारी समिति प्रबंधक के घर से करोड़ों जब्त

locationसागरPublished: Oct 25, 2019 05:37:12 pm

Submitted by:

Samved Jain

सहकारी समिति का सहायक प्रबंधक निकला करोड़ो का आसामी,लोकायुक्त का पड़ा छापा,बेटा लिपिकऔर बहू सेल्समेन समिति में

यहां निकला कुबेर का खजाना, धनतेरस के दिन सहकारी समिति प्रबंधक के घर से करोड़ों जब्त

यहां निकला कुबेर का खजाना, धनतेरस के दिन सहकारी समिति प्रबंधक के घर से करोड़ों जब्त

सागर/ धरतेरस के दिन धनवर्षा की खबरें तो बहुत आती हैं, लेकिन असली कुबेर का खजाना यहां निकला है। सागर में सहकारी समिति सहायक प्रबंधक के घर हुई लोकायुक्त रेड में धनतेरस के दिन करोड़ों रुपए की संपत्ति बरामद की गई है। यहां निकले कुबेर के खजाने की जांच अब भी जारी है। अभी भी असीम खजाना यहां मिलने की उम्मीद लोकायुक्त को है। धनतेरस के दिन चल रही इस कार्रवाई ने मध्यप्रदेश में एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है।
यहां निकला कुबेर का खजाना, धनतेरस के दिन सहकारी समिति प्रबंधक के घर से करोड़ों जब्त

सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति मर्यादित मेहर जिला के खिलाफ आय से अधिक की संपत्ति की शिकायत

लोकायुक्त पुलिस सागर ने सेवा सहकारी समिति के एक सहायक प्रबंधक के यहां छापा मारा। छापा में एक करोड़ से अधिक की चल अचल संपत्ति मिली। अभी कार्यवाही जारी है ।आरोपी का परिवार इसी समिति में नोकरी करते है।लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि निम्मू सेन, सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति मर्यादित मेहर जिला के खिलाफ आय से अधिक की संपत्ति की शिकायत मिली थी। लोकायुक्त मुख्यालय में शिकायत पंजीबद्ध होकर जांच लोकायुक्त कार्यालय सागरसंभाग सागर में की जा रही थी। जिसमें आय से अधिक सम्पत्ति होने के प्रमाण पाए जाने परआय से अधिक सम्पत्ति का अपराध दर्ज किया गया और उसके बांदरी और मेहर स्थित आवास पर छापा मारा गया।
lokayuktasagarraid.jpg

लोकायुक्त को खजाना में क्या-क्या मिला, यहां पढ़ें

सागर लोकायुक्त टीम द्वारा प्रातः पांच बजे छापा कार्यवाही की गई। कार्यवाही में नगदी, प्लाट, मकान, सोना चांदी इत्यादि मिला है।अभी तक नगदी राशि -8840/, लगभग 24 एकड़ कृषि भूमि के दस्तावेज कीमत 54,66,826/-एक प्लाट कीमत,1.15,500/-, घरेलू सामान,
2,69,000/- बादरी एवं मेहर के मकान की अनुमानित कीमत । 50,50,000/-, घर पर मिला सोना चांदी का मूल्य89,604/-,लाकर में मिला सोना चांदी का मूल्य 31,931/,बंदूक 15 बोर१०,०००/-, वाहनों में एक बुलेरो, 2 मोटर साईकिल2,50,000/-,. बैंक में जमा राशि
2,00,000/ मिली है । कुल एक करोड़ 15 लाख .71 हजार 701रुपये की चल अचल सम्पति का खुलाशा हुआ है।

lokatuktasagar.jpg

20 लाख रूपए वेतन के रूप में प्राप्त किया

आरोपी निम्मू सेन,सहायक समिति प्रबंधक द्वारा अपनी 32 वर्ष के शासकीय सेवाकाल में लगभग बीस लाख रूपए वेतन के रूप में प्राप्त किया गया है।अभी तक एक करोड़ से अधिक का पता चला है। आगे की जांच जारी है। जिसमें औरआय से अधिक सम्पत्ति मिलने की संभावना है। आरोपी का पुत्र इसी की समिति में लिपिकके पद पर एवं बहु सेल्समेन के पद पर पदस्थ है।
lokayukta.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो