सागर

हमारा एक मत अपनी पंसद की सरकार बनाने में मददगार होता है: सिंह

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल नायक ने किया भारत निर्वाचन आयोग के संदेष का वाचन, एमएलबी स्कूल में आयोजित हुआ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलास्तरीय कार्यक्रम

सागरJan 25, 2020 / 10:18 pm

शशिकांत धिमोले

Our one opinion helps in forming the government of our choice: Singh

सागर. लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें। नए मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करने के लिए जागरुक भी करें ताकि मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हो सके। यह बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिंह ने कही। सिंह शनिवार को शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक1 में 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत अत्यंत सफल एवं शक्तिशाली लोकतंत्र बना है जिससे पूरी दूनिया में भारत का नाम विश्व पटल पर अंकित है। उन्होंने कहा कि हमारा एक मत अपनी पंसद की सरकार बनाने में मददगार होता है इसलिए मतदान अवश्य करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल नायक ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संदेष का वाचन किया एवं कहा कि जिले में 16 लाख 28 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने पंसद का जन-प्रतिनिधि चुनते है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य शर्मा ने मतदाता दिवस का प्रतिवेदन एवं स्वागत भाषण देते हुए कहा कि जिले में 20 हजार 700 नवीन मतदाताओं को जोड़ा गया है। कार्यक्रम में जिले में आयेाजित मतदाता जागरुकता संबंधी प्रतियोगिताओं निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला, स्लोगन, कवि संम्मेलन, प्रश्नमंच एवं केम्पस एम्बेसेडर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सफल विद्यार्थियों एवं अधिकारी,कर्मचारियों को न्यायाधीश केपी सिंह ने सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। समारोह में कलापथक दल ने मतदाता दिवस से संबंधित गीत प्रस्तुत किए।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, जिला पंचायत सीईओ सीएस शुक्ला, नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग, एसडीएम संतोष चंदेल, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, विनोद वैद्य, डीईओ डॉ. एमपी तिवारी, एचपी कुर्मी, डॉ. अरविन्द जैन, डॉ. अमर जैन वाईएस राजपूत, वायपी सिंह, जीएस रोहित, आरके वैद्य साहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थी।

Home / Sagar / हमारा एक मत अपनी पंसद की सरकार बनाने में मददगार होता है: सिंह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.