पैडमैनः युवतियां बोली- अब दूसरी चीजों के साइड इफेक्ट जानकर पैड यूज करेंगीं अनजान युवतियां
वर्जनाओं के देश में कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर लोग खुलकर चर्चा करना नहीं चाहते। हालांकि अब युवाओं की सोच बदल रही है।

सागर. वर्जनाओं के देश में कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर लोग खुलकर चर्चा करना नहीं चाहते। हालांकि अब बदलाव की बयार के बीच युवाओं की, लोगों की सोच भी बदल रही है। उन मुद्दों पर भी लोग चर्चा कर रहे हैं, जिनसे वे अब तक बचते आ रहे हैं। बात हो रही है शुक्रवार को रिलीज हुई अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म पैडमैन की। पहले ही दिन बड़ी संख्या में न केवल युवक, बल्कि युवतियां भी फिल्म देखने पहुंचीं। इस फिल्म के माध्यम से समाज को दिए गए संदेश को युवतियों ने तो सराहा ही, उन्होंने सेनेटरी नैपकिन को लेकर समाज की सोच पर बेबाकी से राय भी रखी।
फिल्म बहुत ही बढि़या है। समाज में एेसी बातें जिसे लोग चर्चा का विषय नहीं मानते थे, आज उस पर भी फिल्में बन रही हैं। समाज पर फिल्म का सकारात्मक फर्क पड़ेगा। जो महिलाएं, लड़कियां आज भी कपड़ा यूज कर रही हैं, उन्हें इस फिल्म से कुछ न कुछ सीख जरूर मिलेगी। - मिंकी असाटी, दर्शक
पैडमैन काफी सराहनीय फिल्म है। इस फिल्म में औरतों की जिस समस्या को उजागर किया गया है, उससे निश्चित ही समाज की सोच बदलने में मदद मिलेगी। अक्षय कुमार ने बड़ी ही खूबसूरती से औरतों की इस समस्या को उजागर किया है। - रीता गौंड, दर्शक
बहुत ही बढि़या मूवी है। इसमें औरतों की समस्या को बताया गया है। जो लोग आज भी कपड़ा यूज कर रहे हैं, वह इस फिल्म को देखने के बाद इसके साइड इफैक्ट की ओर ध्यान देकर पैड यूज करेंगे। अक्षय कुमार ने बहुत ही अच्छा काम किया है। - पूजा, दर्शक
एेसी मूवी आते रहनी चाहिए। लोग इन्हें देखें और समझें। लड़के और लड़कियां दोनों को फिल्म देखनी चाहिए। काफी समय से महिलाएं इस समस्या से जूझ रही थीं। अब जबकि एेसी चीजें आ गई हैं, तो उन्हें इसका यूज करना चाहिए। - कविता, दर्शक
लड़कियों के जिस संवेदनशील मुद्दे को उठाया गया है, वह बहुत ही बढि़या है। क्योंकि इससे पुरुष भी स्त्रियों की पीड़ा को समझ सकेंगे। यह फिल्म शहर तो ठीक गांव-देहातों के लोगों की सोच पर भी सकारात्मक असर डालेगी। - अमर सिंह, दर्शक
सागर पत्रिका के फेसबुक पेज पर देखें लाइव रिव्यू। इंटरनेट ब्राउजर पर इस शॉर्ट कोड को टाइप करें और देखें वीडियो।
goo.gl/txodRh
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज