scriptPassengers going to Shribageshwar Dham got facility, stoppage of four | श्रीबागेश्वर धाम जाने वाले यात्रियों को मिली सुविधा, चार एक्सप्रेस का मिला स्टॉपेज | Patrika News

श्रीबागेश्वर धाम जाने वाले यात्रियों को मिली सुविधा, चार एक्सप्रेस का मिला स्टॉपेज

locationसागरPublished: Dec 29, 2022 08:05:59 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई अवधि

Passengers going to Shribageshwar Dham got facility, stoppage of four express
Passengers going to Shribageshwar Dham got facility, stoppage of four express

बीना. रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेन को चलाने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है, इसमें रेलवे ने दादर-बलिया-दादर व दादर-गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस को आगे भी चलाने का निर्णय लिया है। यह चारों ट्रेन श्री बागेश्वर धाम जाने वाले यात्रियों की सुविधा तो देखते हुए दुुरियागंज स्टेशन पर रुककर चलेंगी। रेलवे जनसंपर्क से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने दादर से बलिया के बीच 30 दिसंबर तक चलाई जा रही 01025 दादर-बलिया स्पेशल ट्रेन को अब 27 फरवरी तक अपने निर्धारित दिन व समय-सारणी के अनुसार चलाने का निर्णय लिया है। 01025 दादर-बलिया एक्सप्रेस 27 फरवरी तक हर सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दादर स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6.45 बजे बीना स्टेशन पहुंचकर तीसरे दिन रात 1.45 बजे बलिया स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस एक मार्च हर बुधवार, शुक्रवार, रविवार को बलिया स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.40 बजे बीना स्टेशन पहुंचकर तीसरे दिन रात 3.35 बजे दादर स्टेशन पहुंचेगी, यह ट्रेन दोनों तरफ से कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ एवं रसड़ा स्टेशन पर रुकेगी। चार जनवरी से अगली सूचना तक दुरियागंज स्टेशन पर रुकते हुए जाएगी।
गोरखपुर-दादर-गोखरपुर स्टेशन की भी बढ़ाई अवधि
01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 फरवरी तक हर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को दादर स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह 6.45 बजे बीना स्टेशन पहुंचकर तीसरे दिन रात 2.45 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस दो मार्च तक हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से दोपहर 2.25 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह 11.40 बजे बीना स्टेशन पहुंचकर तीसरे दिन रात 3.35 बजे दादर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों तरफ से कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशन पर रुकेगी। 3 जनवरी से अगली सूचना तक यह ट्रेन दुरियागंज स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य के लिए जाएगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.