सागरPublished: Jul 25, 2023 12:31:31 pm
sachendra tiwari
ट्रेन में रात के समय यात्रा करने वाले यात्रियों नींद नहीं आ रही है, क्योंकि थोड़ी देर का सोना भी उन्हें महंगा पड़ रहा है।
बीना. पिछले कुछ महिनों से ट्रेन, स्टेशन परिसर में चोर सक्रिय हैं और यह यात्रियों को निशाना बना रहे हैं, किसी का बैग, तो किसी का मोबाइल चोरी जा रहा है। रात के समय घटनाएं सबसे ज्यादा हो रही हैं। इन चोरियों पर जीआरपी अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
जानकारी के अनुसार रेलवे टेलीकॉम विभाग में जेई के पद पर पदस्थ आशीष पिता आनंद मोहन चौरसिया (34) निवासी रेलवे आवास क्रमांक आरबी-3, 304 ए पूर्वी रेलवे कॉलोनी के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने टीवी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना के समय रेलकर्मी ड्यूटी पर था, जीआरपी ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल कोच में ग्वालियर से बीना की यात्रा कर रहे राजाराम पिता बाबूराम अहिरवार (49) निवासी शिवाजी वार्ड का अज्ञात चोर ने मोबाइल चोरी कर लिया। इसके अलावा रेनू पति आशीष चौरसिया (35) निवासी सीपरी जिला झांसी यूपी, जो श्रीधाम एक्सप्रेस के एस-२ कोच में जबलपुर से झांसी की यात्रा कर रही थीं और अज्ञात चोर ने उनका बैग चोरी कर लिया, जिसमें रखा मोबाइल, 15 हजार नकद, मंगलसूत्र, कान के झुमका, चोरी चले गए।