scriptvideo: नुक्कड़ नाटक के द्वारा किया यात्रियों को जागरूक, पॉलीथिन उपयोग के बताए नुकसान पढ़ें खबर | Passengers made aware by street play, informing them of the use of pol | Patrika News

video: नुक्कड़ नाटक के द्वारा किया यात्रियों को जागरूक, पॉलीथिन उपयोग के बताए नुकसान पढ़ें खबर

locationसागरPublished: Sep 18, 2019 08:35:52 pm

Submitted by:

anuj hazari

पॉलीथिन, डिस्पोजल का उपयोग न करने की दी सलाह

Passengers made aware by street play, informing them of the use of polythene

Passengers made aware by street play, informing them of the use of polythene

बीना. रेलवे स्टेशन पर बुधवार को भोपाल से आई सांस्कृतिक संस्थान की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को गंदगी न फैलाने व पॉलीथिन का उपयोग करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। दरअसल भोपाल मंडल की सभी स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत सभी स्टेशनों पर प्रतिदिन कुछ न कुछ आयोजन किए जा रहे हैं। बुधवार को डीआरएम उदय वोरवणकर के नेतृत्व में बीना स्टेशन पर भी सांस्कृतिक एकेडमी द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि एक व्यक्ति जो जीवन भर गंदगी के बीच रहता, जहां भी जाता वहीं गंदगी फैलाता था, टे्रन में सफर करता तो भी पॉलीथिन का उपयोग करके गंदगी फैलाता था, जब उस व्यक्ति की मृत्यु होती तो मरने के बाद यमलोक में उससे सफाई कार्य कराया गया। नाटक के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि जिस प्रकार का काम हम अपने जीवन में करते हैं उसी प्रकार का काम भी मरने के बाद भी करना पड़ता है। स्टेशन पर तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां लोगों ने भी सफाई बनाए रखने के लिए सहभागिता देने की बात कही। संस्थान सचिव संजय शर्मा ने कहा कि रेल परिसर, ट्रेन, प्रतीक्षालय और प्लेटफॉर्म आदि आमजन के प्रयोग के लिए हैं। इसलिए जन सहयोग से ही सफाई अभियान को सफल किया जा सकता है। नुक्कड़ सभा में पॉलिथिन प्रयोग बंद करने, कचरा और डिस्पोजल को डस्टबिन में डालने पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर विजय पुर्वाल, जितेन्द्र पुरोहित, मयंक, मृदुल श्रीवास्तव, विमल कनौजिया, चंद्रकांत कनौजिया, सुनील पुरोहित, राजेश, आनंद मेहरा, स्टेशन प्रबंधक व्हीके दुबे, डीसीआई सुशील पांडे, जीआरपी थानाप्रभारी एसएन मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो