script

किसान कल्याण योजना का काम करने गए पटवारी से मारपीट, वहीं किसान ने की पटवारी को निलंबित करने की मांग

locationसागरPublished: Sep 25, 2020 07:32:07 pm

Submitted by:

anuj hazari

चौबीस घंटे बाद भी नहीं हुई एफआइआर दर्ज, पटवारियों ने किया काम बंद, एसडीएम के आश्वासन पर माने

Patwari went to work for farmers welfare scheme, while farmer demanded suspension of Patwari

Patwari went to work for farmers welfare scheme, while farmer demanded suspension of Patwari

बीना. ग्राम हांसलखेड़ी में किसान कल्याण योजनांतर्गत कार्य करने गए हल्का पटवारी के साथ एक व्यक्ति ने गाली-गलौज की और जातिगत अपमानित कर मारपीट कर दी घटना की शिकायत करने के चौबीस घंटे बाद भी जब एफआइआर दर्ज नहीं की गई तो पटवारियों ने संघ के आह्वान पर काम बंद कर दिया, जिसकी जानकारी लगते ही एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद पटवारी वापस काम पर लौटे। गौरतलब है कि हांसलखेड़ी पटवारी हल्का नंबर 32 के पटवारी गौरव कुमार पंचायत भवन में सीएम किसान कल्याण योजनांतर्गत कार्य कर रहे थे। उस समय गांव के मलखान सिंह दांगी ने पटवारी से गाली-गलौज की और जातिगत अपमानित कर मारपीट कर दी। जब पटवारी घटना की रिपोर्ट लिखाने के लिए आगासौद थाने गया तो वहां पर केवल आवेदन लेकर उसे जाने के लिए कहा और चौबीस घंटे बाद भी एफआइआर दर्ज नहीं की गई, जिससे पटवारियों में रोष है इसके बाद सभी पटवारियों ने आरोपी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी न होने तक काम नहीं करने का निर्णय लिया, लेकिन काम प्रभावित न हो इसके चलते तुरंत एसडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस संबंध में पटवारियों ने तहसीलदार संजय जैन को ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर आरआइ प्रेमप्रकाश गोस्वामी, जगदीश पटवारी श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, सुदीप चौबे सहित अन्य पटवारी मौजूद रहे।
किसान ने की पटवारी को निलंबित करने की मांग
हल्का पटवारी के खिलाफ मलखान ने भी एसडीएम से शिकायत की है। उसका आरोप है कि पटवारी का व्यवहार किसानों के प्रति ठीक नहीं है। न ही वह अपने दायित्व का ठीक तरीके से निर्वहन करते हैं। २४ सितंबर को पटवारी नशा में काम कर रहे थे जब पटवारी को रोका तो वह गाली-गलौज करने लगे और असत्य रूप से मामले में फंसाने की धमकी दी। पटवारी पर रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है और निलंबित करने की मांग की है।

ट्रेंडिंग वीडियो