scriptबैंकों में मास्क की जगह गमछे से पूरा मुंह बांधकर जा रहे लोग, घटना को दिया अंजाम तो पकडऩा हो जाएगा मुश्किल | People going to the banks with a full face in a mask instead of a mask | Patrika News

बैंकों में मास्क की जगह गमछे से पूरा मुंह बांधकर जा रहे लोग, घटना को दिया अंजाम तो पकडऩा हो जाएगा मुश्किल

locationसागरPublished: Jul 07, 2020 08:17:32 pm

Submitted by:

anuj hazari

मुंह बांधकर अंदर नहीं आ सकता कोई भी व्यक्ति

People going to the banks with a full face in a mask instead of a mask, the consequences of the incident will be difficult to catch

People going to the banks with a full face in a mask instead of a mask, the consequences of the incident will be difficult to catch

बीना. इन दिनों कोरोना के कारण लोगों को मास्क बांधने के लिए सरकार ने गाइड लाइन जारी की है, जिसमें यह भी कहा गया है कि जिनके पास मास्क नहीं है वह गमछा भी बांध सकते हैं, लेकिन यह आदेश बाहर घूमने के लिए जारी किया गया है। दरअसल बैंकों में साफ नियम है कि कोई भी व्यक्ति मुंह बांधकर अंदर नहीं आ सकता है, लेकिन अभी कोरोना काल के चलते मुंह बांधना अनिवार्य किया गया है इस दौरान बैंकों के गार्ड यह भूल गए है कि उन्हें आरबीआई की गाइडलाइन का भी उपयोग कराना है। क्योंकि इस दौरान यदि कोई व्यक्ति मुंह बांधकर अंदर जाता है और किसी घटना को अंजाम दे देता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। मंगलवार को पत्रिका टीम ने शहर की करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा बैंकों में जाकर देखा तो यहां लोग मास्क की जगह पर गमछे से पूरा मुंह बांधे हुए मिले हैं, लेकिन बैकों में मौजूद गार्ड ने लोगों को केवल नाक, मुंह बांधने की बजाए पूरा मुंह बंद होने पर भी नहीं टोका।
कई बैंकों में गार्ड ही नहीं
कुछ बैंकों में गार्ड थे तो भी ऐसे लोगों को नहीं टोका गया तो वहीं दूसरी ओर कई बैंकों में तो गार्ड भी नहीं है। जहां पर इस प्रकार से लोग पूरा मुंह बांधकर बैंक के अंदर घूमते रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो