मोड़ पर आए दिन जान गंवा रहे लोग, न बन रहे ब्रेकर न ही हो रहा सुधार
खुरई रोड पर ढुरुआ गांव के पास है मोड़

बीना. बीना-खुरई रोड बनाते समय की ढुरुआ गांव के पास की गई लापरवाही से कई लोग जान गंवा चुके हैं। यदि रोड बनाते समय ही जिम्मेदार अधिकारी ध्यान देकर मोड़ सही करा देते तो यहां हादसे नहीं होते और अब हादसे होने के बाद भी सुधार नहीं किया जा रहा है।
ढुरुआ के पास रोड पर अंधा मोड़ बना हुआ है और यहां तेज गति से आने वाले वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ों से टकरा रहे हैं, जिससे अभी तक वहां करीब एक दर्जन लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद भी यहां न तो ब्रेकर बनाए गए हैं और न ही मोड़ में सुधार करने के लिए कोई प्रयास किया गया है। रोड बनाते समय यदि अधिकारियों द्वारा ध्यान देकर अन्य मोड़ों की तरह इस मोड़ को भी सीधा करा दिया गया होता तो लोगों की जान बच सकती थी। सोमवार की रात ही एक कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे जा गिरी, जिससे एक युवक की जान चली गई और कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। यही नहीं कुछ दिनों पूर्व ही ट्रक गायों से टकराकर पलट गया था, जिससे चालक बाल-बाल बचा था। इसके पूर्व में भी कई लोगों की जान जा चुकी है। लोगों द्वारा यहां ब्रेकर बनाए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है।
आसपास रहने वालों के लिए खतरा
मोड़ के आसपास घर भी बने हुए हैं और यहां उनके लिए हमेशा खतरा बना रहता है। एक हादसे में मकान तक ट्रक पहुंच गया था और शौचालय क्षतिग्रस्त हो गया था। गनीमत रही कि मकान से जाकर ट्रक नहीं टकराया नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी।
कराया जाएगा सुधार
मोड़ पर हादसे न हो इसके लिए नेशनल हाइवे के अधिकारियों से बात कर जो भी संभव होगा वह सुधार कराया जाएगा।
प्रकाश नायक, एसडीएम, बीना
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज