scriptखिलाडि़यों के पास ट्रैक शूट तक नहीं, जींस पहनकर ही खेली फुटबॉल | Players do not even have track shoots play football with jeans | Patrika News

खिलाडि़यों के पास ट्रैक शूट तक नहीं, जींस पहनकर ही खेली फुटबॉल

locationसागरPublished: Sep 22, 2018 10:31:38 am

Submitted by:

sunil lakhera

सागर जिला ओवर ऑल चैंपियन का पीटीसी ग्राउंड व खेल परिसर में हुए मैच, शाम को हुआ समापन

Players do not even have track shoots play football with jeans

Players do not even have track shoots play football with jeans

सागर. संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता शुक्रवार को खेल परिसर व पीटीसी ग्राउंड में हुई। स्पर्धा में ओवर ऑल चैंपियन सागर जिला रहा। बारिश के कारण पीटीसी ग्राउंड में फुटबॉल व एथलेक्टिस के मुकाबले प्रभावित जरूर हुए, लेकिन शाम तक सभी मुकाबले करा लिए गए। संभाग से आई कई टीमों के खिलाडि़यों के पास किट तक नहीं थी। कई खिलाड़ी तो जींस पहनकर ही मैच खेले। दो दिन तक होने वाली इस स्पर्धा को विभाग ने एक ही दिन में आनन-फानन में निपटा दिया। शाम तक सभी स्पर्धाओं के निर्णय करके खिलाडि़यों को मेडल वितरित कर दिए गए। प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक प्रदीप लारिया के अतिथ्य में हुआ। इस दौरान कुश्ती संघ के अध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा, कुश्ती संघ प्रदेश उपाध्याय, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी राजेन्द्र कोष्टा भी उपस्थित थे। वालीबॉल, कबड्डी, कुश्ती एवं कराते खेल परिसर सागर तथा फुटबॉल एवं एथलेटिक्स के मुकाबले पीटीसी मैदान में हुए।
विधायक ने दिए मेडल- विधायक द्वारा खिलाडिय़ों को इसी प्रकार कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरित किया गया। विधायक के साथ जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सागर राजेन्द्र कोष्टा तथा संभाग के जिलों से आए जिला खेल अधिकारियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाडिय़ों को ट्राफी तथा मेडल के साथ प्रमाण पत्र भी वितरित किए। संचालन मंगल सिंह यादव द्वारा किया गया।
१ अक्टूबर को भोपाल में राज्य स्तरीय स्पर्धा- संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित खिलाडिय़ों एवं आफिशियल्स को नास्ता एवं भोजन व्यवस्था खेल एवं युवा कल्याण विभाग सागर द्वारा की गई। सागर जिले से सम्मिलित खिलाडिय़ों को खेल विभाग सागर द्वारा किट वितरित की गई। सागर संभाग से चयनित खिलाड़ी १ अक्टूबर से ३ अक्टूबर तक भोपाल के टीटीनगर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे। 30 सितंबर को टीम भोपाल के लिए रवाना होगी।
कबड्डी में सागर रहा प्रथम- कबड्डी बालक में प्रथम सागर, द्वितीय दमोह। कबड्डी बालिका में प्रथम सागर, द्वितीय पन्ना। व्हालीबॉल बालक में प्रथम दमोह, द्वितीय सागर। व्हालीबॉल बालिका में प्रथम दमोह, द्वितीय सागर फुटबॉल बालक में प्रथम सागर, द्वितीय टीकमगढ़। फुटबॉल बालिका में प्रथम टीकमगढ़, द्वितीय सागर ने स्थान पाया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो