सागरPublished: Sep 13, 2023 05:30:00 pm
Manish Gite
बुंदेली परंपरा के मुताबिक रमतूला किसी उत्सव या रणक्षेत्र में बजाया जाता है...।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सागर जिले के बीना आ रहे हैं। उनका स्वागत बुंदेली परंपरा से किया जाएगा। पीएम को मंच तक लाने के लिए विशेष रथ भी तैयार किया गया है जिसमें बैठकर वे जनता से रूबरू होते हुए मंच तक पहुंचेगे। इस दौरान पीएम के स्वागत में रमतूला बजाया जाएगा। रमतूला बुंदेलखंड का प्रसिद्ध वाद्य यंत्र है जो शादी-ब्याह के साथ रणक्षेत्र में बजाया जाता है। इस परंपरा को कई कलाकारों ने आज भी सहेज कर रखा है।