scriptpm modi bina visit news bundeli instrument ramtula | बुंदेली परंपरा से होगा स्वागत, रथ में बैठकर आएंगे मोदी, सुनाई देगी 'रमतूला' की गूंज | Patrika News

बुंदेली परंपरा से होगा स्वागत, रथ में बैठकर आएंगे मोदी, सुनाई देगी 'रमतूला' की गूंज

locationसागरPublished: Sep 13, 2023 05:30:00 pm

Submitted by:

Manish Gite

बुंदेली परंपरा के मुताबिक रमतूला किसी उत्सव या रणक्षेत्र में बजाया जाता है...।

pm-01.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सागर जिले के बीना आ रहे हैं। उनका स्वागत बुंदेली परंपरा से किया जाएगा। पीएम को मंच तक लाने के लिए विशेष रथ भी तैयार किया गया है जिसमें बैठकर वे जनता से रूबरू होते हुए मंच तक पहुंचेगे। इस दौरान पीएम के स्वागत में रमतूला बजाया जाएगा। रमतूला बुंदेलखंड का प्रसिद्ध वाद्य यंत्र है जो शादी-ब्याह के साथ रणक्षेत्र में बजाया जाता है। इस परंपरा को कई कलाकारों ने आज भी सहेज कर रखा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.