scriptबुंदेली अंदाज में मोदी ने कहा सब खो राम-राम,ऐसा आया रिएक्शन | PM Modi In Bundeli Style says Ram-Ram peoples reaction in sagar MP | Patrika News

बुंदेली अंदाज में मोदी ने कहा सब खो राम-राम,ऐसा आया रिएक्शन

locationसागरPublished: May 05, 2019 05:44:35 pm

Submitted by:

Samved Jain

बुंदेली अंदाज में मोदी ने कहा सब खो राम-राम, ऐसा आया रिएक्शन

बुंदेली अंदाज में मोदी ने कहा सब खो राम-राम,ऐसा आया रिएक्शन

बुंदेली अंदाज में मोदी ने कहा सब खो राम-राम,ऐसा आया रिएक्शन

सागर. लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की दोपहर सागर पहुंचे। इस दौरान मंच पर भारत माता के जयकारों के बाद वह बुंदेली अंदाज में रंगे नजर आए। उन्होंने भाषण की शुरुआत में कहा सब भैया बहनों खो नरेंद्र मोदी की राम-राम पहुंचे। का हाल है भैया हरो, सब ठीक-ठीक है न। मोदी के इस बुंदेली अंदाज पर सोशल मीडिया भी अच्छा रिएक्शन देखने मिल रहा है।
बुंदेली अंदाज में मोदी ने कहा सब खो राम-राम,ऐसा आया रिएक्शन
सागर में नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्रांतिवीरों की इस धरती से मैं मध्यप्रदेश के सभी साथियों को नमन करता हूं। सागर में उमड़ा ये जनसागर नए हिंदुस्तान के निर्माण के लिए आपकी प्रबल भावना की अभिव्यक्ति है। आप सभी साथियों के जोश और जुनून को आप देखता हूं तो कई बार सोचता हूं कि उनका क्या होता होगा, जो दिन रात मोदी हटाओ, मोदी हटाओ की रट लगाकर बैठे रहते है। एक कामदार के प्रति आपका प्रेम, विश्वास नए भारत की इच्छाशक्ति को दिखाता है। विशेष तौर पर वह युवा साथी जो २०वीं सदी की आखिर या २१वीं सदी में पैदा हुए है। वह अतीत से प्रेरणा लेते है अतीत का बोझ ढोकर नहीं चलते है।
बुंदेली अंदाज में मोदी ने कहा सब खो राम-राम,ऐसा आया रिएक्शन
मोदी ने अपने भाषण के दौरान सागर की लाखा बंजारा झील का भी जिक्र किया। साथ ही लाखा बंजारा के त्याग से सीखने की नसीहत भी कांग्रेसियों को दी। उन्होंने सागर और विदिशा के लोगों का जिक्र करते हुए कांग्रेस में धोखे में न पडऩे की सलाह दी। इसके अलावा मोदी सागर की जनता से खुद के लिए आशीर्वाद मांगते नजर आए। मोदी ने दमोह, टीकमगढ़ और खजुराहो लोकसभा का नाम लिए बिना ही वहां के मतदाताओं से वोटिंग अपील भी कर दी। मोदी की सभा के दौरान पांडाल में मौजूद लोगों का जोश भी देखने लायक रहा। मोदी के बुंदेली अंदाज को देखकर लोगों में भी चर्चा होती रही। जबाब में मोदीजी राम-राम भी लोगों ने कहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो