scriptPolice got important clues in case of liquor contractor's murder | छतरपुर के शराब ठेकेदार की हत्या के खुलासे के नजदीक पहुंची पुलिस | Patrika News

छतरपुर के शराब ठेकेदार की हत्या के खुलासे के नजदीक पहुंची पुलिस

locationसागरPublished: Dec 02, 2022 09:37:13 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

दो संदिग्धों से पूछताछ..शराब के पुराने लेनदेन को लेकर विवाद में हत्या का अंदेशा..

sagar_news.jpg

सागर. छतरपुर हाईवे पर बण्डा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पथराव कर शराब कारोबारी की हत्या के खुलासे के नजदीक पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लिया है जिनसे वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे शराब के कारोबार के संबंध में पुराने लेन-देन के चलते विवाद सामने आया है। वहीं हमले के समय कार में मौजूद चालक पर भी पुलिस शंका जता रही है। बता दें कि मंगलवार देर रात बण्डा से वापस छतरपुर लौटते समय शाहगढ़ के शराब ठेकेदार रविराजा परिहार की कार पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया था। इस हमले में रविराजा जख्मी हो गया था जिसे उसका चालक रवि यादव बण्डा अस्पताल लेकर पहुंचा था। उसे रात में बीएमसी में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.