कैमरा, सुरक्षाकर्मी रखने सहित अन्य मापदंड की ली जानकारी
सागर•Dec 02, 2022 / 07:53 pm•
sachendra tiwari
Police investigated all banks to get information about security system
बीना. पुलिस ने शुक्रवार को शहर के बैंकों का निरीक्षण कर उनके प्रबंधन को सुरक्षा की दृष्टि से निर्देश दिए व अन्य सुरक्षा संबंधी उपाय अपनाने के लिए कहा गया। निर्देशों का पालन नहीं करने पर पुलिस आगे प्रबंधन पर कार्रवाई करेगी। पुलिस ने निर्देश दिए कि बैंक में किसी भी ग्राहक को मुंह पर कपड़ा बांधकर अंदर न आने दें। बैंकों के सामने रोड पर वाहन न लगवाएं, वाहनों के लिए उचित पार्किंग की व्यवस्था करें, ताकि क्रमबद्ध तरीके से वाहन खड़े किए जा सके, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बने। पुलिस ने बैंक प्रबंधन को बताया कि सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखें और समय-समय पर रिपेयरिंग कराएं, इसके अलावा कम से कम एक महीने की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखें, ताकि जरूरत पडऩे पर उसकी जांच की जा सके। साथ ही बैंक के बाहर व अंदर कोई भी घटनाक्रम घटित होने पर वह सीसीटीवी में कैद हो सके। बैंकों में आने वाले ग्राहकों को बैंकिंग फ्रॉड से बचने के तरीकों से अवगत कराएं। एटीएम में एक समय में एक ही आदमी प्रवेश करे, यह व्यवस्था बैंक द्वारा सुनिश्चित की जानी चाहिए। थानाप्रभारी ने ग्राहकों व बैंक प्रबंधन से संवाद कर बैंकिंग फ्रॉड से बचने के तरीकों से अवगत कराया। ग्राहकों से अपील की कि अपना एटीएम किसी दूसरे के हाथ में न दें। उन्होंने ग्राहकों को बताया कि बैंक संबंधी कोई भी जानकारी फोन पर पूछे जाने पर न दें और ओटीपी किसी के साथ सांझा न करें। पुलिस ग्राहकों को यह भी समझाया कि फोन पर दिए जाने वाले किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचें। इसके अलावा बैंक में अलार्म सिस्टम चालू हैं या नहीं इसकी जानकारी भी पुलिस ने ली।
एक माह में रखें सुरक्षागार्ड
पुलिस ने निरीक्षण के दौरान जिन बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं है, वहां पर गार्ड रखने के लिए कहा। साथ ही एटीएम में भी सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड रखने के लिए बैंक प्रबंधन को निर्देशित किया है।
सभी बैंक की जांच की
उच्चाधिकारियों के आदेश पर सभी बैंक की जांच की गई है, जहां पर बैंक में सुरक्षा मापदंड को लेकर क्या व्यवस्था है इसकी जांच की है। साथ ही कमियों को जल्द पूरा करने के लिए कहा है।
कमल निगवाल, थानाप्रभारी, बीना
Hindi News / Sagar / सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने पुलिस ने की सभी बैंकों की जांच