scriptशादी को यादगार बनाने फोटो वाला डाक टिकट बनवा रहे लोग | Postal Department's My Stamp Plan | Patrika News

शादी को यादगार बनाने फोटो वाला डाक टिकट बनवा रहे लोग

locationसागरPublished: Feb 24, 2019 07:47:06 pm

डाक विभाग की माइ स्टेम्प योजना के तहत बनाए जा रहे हैं शुभ विवाह के संदेश वाले टिकट
 

डाक विभाग की माइ स्टेम्प योजना के तहत बनाए जा रहे हैं शुभ विवाह के संदेश वाले टिकट

शादी को यादगार बनाने फोटो वाला डाक टिकट बनवा रहे लोग

सागर.आजकल शादियों का सीजन जोरों पर है। सभी अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अनूठा करना चाहते हैं। शादी को यादगार बनाने के लिए डाक विभाग में भी लोग डाक टिकट बनवा रहे हैं। डाक विभाग की माइ स्टेम्प योजना के तहत यह संभव हो पा रहा है। विभाग की यह योजना भले ही दो साल शुरू हुई थी लेकिन लोगों का रूझान अब इसमें अधिक देखा जा रहा है। डाक विभाग के अधिक्षक केके दीक्षित ने बताया कि माई स्टेम्प सेवा के तहत लोग अब अपनी शादी पर यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं। शुभ विवाह के विभिन्न पलों को डाक टिकटों के माध्यम से यादगार बनाया जा सकता है। मात्र 300 रुपए के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट बनवाई जा सकती है। इसी प्रकार सालगिरह को भी यादगार बनाने के लिए माई स्टैम्प डाक टिकट जारी किए जा रहे हैं। इस टिकट का प्रयोग किसी भी पोस्ट को करने के लिए किया जाता है, जिसका मूल्य पांच रुपए होता है।
शादी के कार्ड में लग रही हैं ये टिकट
दीक्षित ने बताया कि शादी के कार्ड पर लोग लाखों रुपए खर्च करते हैं, उसे और भी यादगार बनाने के लिए डाक टिकट भी बनवा रहे हैं। इसमें बकायदा शादी की फोटो रहती है। उन्होंने बताया शादी के कार्ड में इन टिकट का इस्तेमाल किया जाता है। कार्ड पोस्ट करने में लोग ये टिकट लगा रहे हैं। इसके अलावा इसे सहेज कर भी रखते हैं। जिसमें शुभ विवाह का भी संदेश लिखा रहता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो