Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में 24 घंटे में जमा करना होगा मार्च तक की फीस, जारी हुआ फरमान

प्री बोर्ड परीक्षा के पहले स्कूल की सख्ती, सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में फीस जमा नहीं करने पर छात्र-छात्राओं नहीं दिए गए प्रवेश पत्र

2 min read
Google source verification

सागर

image

deepak deewan

Dec 14, 2022

sagar_school-fees.png

सागर. शहर के सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में दिसंबर माह में ही पूरे सत्र की फीस जमा करने का अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है। प्री बोर्ड परीक्षा के पहले ही मार्च माह तक की फीस जमा कराई जा रही है। फीस जमा करने के आए फरमान से अभिभावक परेशान हैं। अभिभावकों का कहना है कि फीस न देने वाले विद्यार्थियों को प्रीबोर्ड परीक्षा नहीं देने दी जा रही है।

स्कूल में प्री बोर्ड 1 की परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू हुई और 8 दिसंबर को अभिभावकों के लिए फीस जमा करने के लिए स्कूल प्रबंधन ने मैसेज किया। फीस जमा करने के लिए केवल 24 घंटे का ही समय दिया गया। फीस जमा करने के बाद ही प्रीबोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए और जो अभिभावक समय पर फीस जमा नहीं कर पाए उनके बच्चों को प्रवेश पत्र ही नहीं दिया गया। कई बच्चों को परीक्षा के पहले कक्षा के बाहर खड़ा कर दिया गया। फीस जमा करने के बाद ही परीक्षा देने की अनुमति दी गई।

एक अभिभावक ने बताया कि उनका बेटा सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ाई कर रहा है। 8 दिसंबर को फीस जमा करने के लिए स्कूल प्रबंधन मैसेज भेजा था। मार्च माह तक कुल फीस 27 हजार रुपए हुई। आनन-फानन में पैसों का इंतजाम करके पूरी फीस जमा की। फीस जमा नहीं करने पर कई बच्चों को एडमिट कार्ड भी नहीं दिया गया था। पैसों का इंतजाम करके पूरी फीस जमा की ताकि बेटा परीक्षा दे सके।

विधायक से शिकायत की
स्कूल के अभिभावकों ने विधायक शैलेन्द्र जैन से इस मामले में शिकायत की थी। विधायक जैन ने बताया कि कक्षा 10वीं प्री बोर्ड परीक्षा के पहले पूरे सत्र की ऑनलाइन फीस जमा करने के निर्देश दिया गया। फीस जमा करने पर एक बेटी को क्लास के बाहर की खड़ा रखा गया और परीक्षा देने के लिए डेढ़ घंटे का ही समय दिया गया। स्कूल में केवल 1 बेटी को नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को ऐसे ही परेशान किया जा रहा है।