scriptतीन फर्मों पर छापा, दो जगह लिए नमूने, एक पर मिला एक्सपाइरी डेट का सामान | Printed on three farms, samples taken at two places, goods of expiry d | Patrika News

तीन फर्मों पर छापा, दो जगह लिए नमूने, एक पर मिला एक्सपाइरी डेट का सामान

locationसागरPublished: Jan 24, 2020 08:30:06 pm

Submitted by:

anuj hazari

कार्रवाई के दौरान व्यापारी की बिगड़ी तबीयत तो मौके पर कराई डॉक्टर से जांच

Printed on three farms, samples taken at two places, goods of expiry date found on one

Printed on three farms, samples taken at two places, goods of expiry date found on one

बीना/मंडीबामोरा. प्रदेश भर में जारी शुद्ध के लिए युद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत फ्रीगंज, सीहोरा स्थित तीन फर्मों पर छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें टीम ने दो फर्मों पर सामान के नमूने लिए जो राज्य खाद्य प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे जाएंगे। इस दौरान श्रेयांश किराना भंडार से एक्सपाइरी डेट का सामान भी जब्त किया गया, हालांकि जिस फर्म से खुला तेल बेचने की शिकायत अधिकारियों को मिल रही थी। वहां जांच टीम को तेल नहीं मिला। जांच टीम ने बताया कि जांच के दौरान व्यापारी अल्लू कठरया की तबीयत खराब होने लगी तो मौके पर ही सरकारी डॉक्टरों से उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। स्थिति सामान्य होने पर आगे की कार्रवाई की गई। शिकायत तेल की मिली थी। छापामार कार्रवाई में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी किरण श्रीवास्तव ने श्रेयांश किराना भंडार से कुकिंग मीडियम व गुड लाइट खाद्य साम्रगी के नमूने लिए। बताया गया कि इस दौरान दीपद्रव्य नामक पूजन का घी जब्त किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप वर्मा ने बताया कि जिस फर्म से खुला तेल बेचने की शिकायत कुरवाई एसडीएम से की जा रही थी वहां खुला नहीं मिला, वहां से केएन प्राइड आयोडाइज नमक का नमूना लिया गया। उन्होंने बताया कि कुरवाई एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार अनामिका सराफ के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। इस अवसर पर पटवारी सुनील सूर्यवंशी भी मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो