scriptएनएसयूआई ने किया पांच अध्यक्ष पर दावा, एबीवीपी ने कहा तीन हमारे | Private College Student Union Election Result | Patrika News

एनएसयूआई ने किया पांच अध्यक्ष पर दावा, एबीवीपी ने कहा तीन हमारे

locationसागरPublished: Nov 28, 2017 01:43:51 pm

निजी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव के बाद दोनों संगठनों ने किए दावे

Private College Student Union Election Result sagar

Private College Student Union Election Result sagar

सागर. महाराजा छत्रसाल विवि से संबद्ध जिले के १६ निजी कॉलेजों में सोमवार को कक्षा प्रतिनिधि और पदाधिकारियों के चुनाव हो गए हैं। एबीवीपी और एनएसयूआई अपने-अपने प्रत्याशियों के जीतने का दावा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
यहां खुलेआम तौलकर बेची जा रही सड़क

एनएसयूआई द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि उनके संगठन ने जिले के 16 कॉलेजों में से 9 कॉलेज पर जीत हासिल की है। वहीं अभाविप 12 कॉलेजों में जीत की बात कर रहा है। 5 कॉलेजों में चुने गए अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई पांचों में अध्यक्ष खुद के होने की बात कर रहा है। वहीं एबीवीपी का दावा है कि उसके 5 में से तीन कॉलेजों में अध्यक्ष जीते हैं। दोनों ही दलों ने जीत का जुलूस भी निकाला है।
यह भी पढ़ें
जेईई मेन का फॉर्म भरने की तैयारी है तो समझ लें जीएसटी का लोचा

जुलूस निकालकर मनाया जश्न
सगंठन ने अपने-अपने विजयी पदाधिकारियों की सूची भी जारी की है। जिले भर में एनएसयूआई ने विजय प्रत्याशियों के साथ जुलूस भी निकाला। यह जुलूस रावतपुरा कॉलेज से होता हुआ तीन बत्ती पर पहुंचा। जहां सर गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव नेवी जैन ने कहा कि जिले के निजी कॉलेजों में 9 में एनएसयूआई जीती है। यह जीत छात्रों की जीत है। तीन बत्ती क्षेत्र में इस दौरान जिला शहर कांग्रस अध्यक्ष रेखा चौधरी, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव राहुल खरे, प्रदेश सचिव अक्षय दुबे,जैद खान, शाहबाज खान, विभव जैन, शुभम केशरवानी, आदित्य चौधरी, नैतिक चौधरी, शुभम ठाकुर, अंबर बाल्मीकि आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें
सर्दी के मौसम में बेहद लाभकारी है भाजी का सेवन

एबीवीपी का आरोप- जबरन खिंचा रहे फोटो
एबीवीपी के पदाधिकारियों का आरोप है कि एनएसयूआई जबरन चुने गए अध्यक्ष व सचिव की फोटो खिंचवाकर अपना बता रहे हैं। एबीवीपी सागर रावतपुरा महाविद्यालय, सार्इंनाथ महाविद्यालय, बीकेपी कॉलेज ऑफ कम्प्यूटर ऐजुकेशन देवरी, विद्यापीठ बीएड महाविद्यालय बीना, देवरी में पदाधिकारी बने है। शेष 12 महाविद्यालयों में कक्षा प्रतिनिधि चुने गए हैं। छात्र संघ चुनाव में कपिल यादव, श्रीराम रिछारिया, शुभम नामदेव, राहुल नामदेव, राहुल रायकवार, भानु सिंह आदि कार्यकर्ताओं की विशेष भूमिका रही।
जिले के अन्य कॉलेजों की स्थिति
नरयावली : रामानंद
अध्यक्ष- नीलम साहू
उपाध्यक्ष- संगीता रजक
सचिव- प्रियंका रजक
सह सचिव- पूजा लोधी

सिहोरा : साईंनाथ
अध्यक्ष-रविंद्र ठाकुर
उपाध्यक्ष- सिद्धार्थ आठ्या
सचिव- कामिनी यादव
सह सचिव- राजकुमारी यादव

देवरी : विकेपी
अध्यक्ष- रानू यादव
उपाध्यक्ष- रेखा लोधी
सचिव- दीपक सेन
सह सचिव- मोहिनी यादव
केसली : डिग्निटी
कक्षा प्रतिनिधि- पूजा पांडे
कक्षा प्रतिनिधि- पूजा रघुवंशी

बीना : वि. विद्यापीठ
अध्यक्ष- भावना ठाकुर
उपाध्यक्ष- एल्कर ठाकुर
सचिव- नीलम प्रजापति
सह सचिव- काजल ठाकुर

सागर : रावतपुरा
अध्यक्ष-निशा कन्नौजिया
उपाध्यक्ष- स्वाति अहिरवार
सचिव – निकिता यादव
गौरझामर : आधार शिक्षा महाविद्यालय
कक्षा प्रतिनिधि- रिचा तिवारी
कक्षा प्रतिनिधि- पूजा प्रजापति

मकरोनिया: वीडी मेमो.
कक्षा प्रतिनिधि- वंदना गुप्ता

सागर : एसवीएन
कक्षा प्रतिनिधि- कविता लोधी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो