सागर

धर्म रक्षा और राष्ट्र रक्षा के लिए गांव-गांव में उठे सैकड़ों हाथ

भागवत कथा में संत और ग्रामों में फ्लैग मार्च कर जवानों ने जगाई अलख

सागरMar 25, 2019 / 04:08 pm

manish Dubesy

Protecting Religion and Protecting the Nation

रहली. ग्राम बलेह में रविवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिवस कलश यात्रा निकाली गई जो ग्राम में भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंची जहां विधि विधान से श्रीमद्भागवत एवं व्यास पीठ का पूजन किया गया। कथा व्यास पंडित आलोक शास्त्री ने कहा कि राष्ट्र धर्म का पालन हम सबकों करना चाहिए। सबसे पहले राष्ट्र का हित ही धर्म है। मुख्य यजमान सरोज पति प्रकाश चौरसिया रहे। कथा के दौरान, नवीन शुक्ला, सुरेंद्र गौतम, आशीष गौतम, मिथिलेश मिश्रा, सत्यनारायण शुक्ला, अरविंद ठाकुर मौजूद थे।
फोर्स ने नगर के प्रमुख मार्गो में भ्रमण किया
राहतगढ़. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसडीओपी रघु प्रसाद थाना प्रभारी हरि सिंह ठाकुर के नेतृत्व में नगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकला। फ्लैग मार्च में सीआईएसएफ , क्यूआरएफ , एसएएफ और थाना राहतगढ़ का पुलिस बल शामिल रहा । सारे फोर्स ने नगर के प्रमुख मार्गो में भ्रमण किया। डेमीनेशन चार्ट के तहत यह फ्लैग मार्च किया गया है। संवेदनशील मतदान स्थल जिनमें नगर समेत ग्राम कोलुआ, ओसानखेड़ी,हिरणखेड़ा में मार्च कर अपराधियों पर दबिश बनाई और लोगों से निष्पक्ष रूप से मतदान करने का संकेत दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.