रहस मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दीं प्रस्तुतियां
रहस मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दीं प्रस्तुतियां

रहली. राजा मर्दन सिंह जूदेव के ध्वजारोहण दिवस के उपलक्ष्य में रहस लोकोत्सव मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विभागीय स्टॉल लगाकर हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया गया। जिनमें पशु चिकित्सा, जल संसाधन, जन संपर्क, स्वास्थ्य विभाग, नगरिय प्रशासन, महिला बाल विकास, राजस्व, ग्रामीण यांत्रिकीय, बिजली कंपनी, आदिमजाति कल्याण विभाग, सहकारीता, जनपद पंचायत, आवास योजना ग्रामीण, शहरी, स्वच्छ भारत अभियान सहित करीब 60 विभागों द्वारा स्टाल लगाए थे। जिनसे १७७ लोग लाभान्वित हुए। मेले में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए तो वहीं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा हितग्राहियों को आवश्यकता अनुसार उपकरण भी दिए गए। विधायक एवं नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बताया कि मेले का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का है। भाजपा सरकार द्वारा बहुत सी हितग्राही मूलक योजनाएं चलाई थीं। जिन्हें कांग्रेस सरकार ने बंद कर दीं हैं।
तीन दिवसीय रहस लोकोत्सव मेले को एक दिवस और बढाया गया है और चौथे दिवस उर्स कब्बालीयों के जबावी मुकाबले का आयोजन किया गया है। प्रतिदिन बुंदेलखंड के प्रसिद्ध लोकनृत्य राई देखने बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंच रहे हैं। गायक देशराज पटैरिया, दूसरे दिनजित्तू खरे ने सभी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज