सागर

मालगाड़ी के उतरे पहिए तो रेल यातायात हुआ प्रभावित, पढ़े खबर

ट्रेनों को किया डायवर्ट, तो कुछ ट्रेनों को रि-शेड्यूल करके चलाया

सागरApr 17, 2019 / 10:03 pm

anuj hazari

Railroads affected due to derailed wheels

बीना. रेल पटरियों से लगातार ट्रेनों के पहिए उतरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। मेंटेनेंस के अभाव में रेलवे की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। जहां पर सुधार की बहुत ज्यादा जरुरत है। बुधवार को मकरोनिया स्टेशन के पास एक बार फिर ट्रैक से मालगाड़ी के पहिया उतरने की घटना सामने आई है। जिसके कारण दोनों तरफ का यातायात पूरी तरह से बाधित रहा है। लगातार दूसरे दिन इस प्रकार की घटना होने से अब यात्री यात्रा करने में भी डर रहे हैं कि अभी तक मालगाडिय़ों के साथ घटनाएं हो रही हैं तो कहीं सवारी गाडिय़ों के साथ भी इस प्रकार की घटना न हो जाए। यात्रियों के अंदर यह डर होना भी लाजमी है, क्योंकि मंगलवार को भी पीलीघाट स्टेशन के पास ट्रैक रिमूवल ट्रेन के पहिए पटरी से उतर गए थे। जिसके बाद इस लाइन पर चलने वाली सभी ट्रेनों के लिए रद्द कर दिया गया था। इस कारण से सैकड़ों यात्री परेशान होते रहे थे।
घटना के बाद जिस स्टेशन पर ट्रेन वहीं से किया वापस
मकरोनिया स्टेशन के पास मालगाड़ी के पहिया उतरने के बाद इस लाइन पर चलने वालीं पैसेंजर ट्रेनें जिस स्टेशन तक पहुंच गई थी वहीं से उन्हें वापस कर दिया गया उसके बाद ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। क्योंकि इनके चलाने से लंबे रुट की ट्रेनें भी प्रभावित हो जाती। भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस को बीना स्टेशन से भोपाल के लिए वापस कर दिया गया तो वहीं बिलासपुर-भोपाल के लिए असलाना स्टेशन से वापस कर दिया गया। जिसके कारण आगे की स्टेशन तक यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दोपहर 1.20 बजे बीना से कटनी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के लिए रि-शेड्यूल करके शाम चार बजे तीन घंटे लेट 4.20 पर कटनी की ओर चलाया गया।
कई ट्रेनें हुई लेट
टै्रक क्लीयर नहीं होने के कारण कई ट्रेनों को रोक-रोककर चलाया गया। ताकि मकरोनिया के समय तक लाइन पर काम पूरा हो जाए और ट्रेन को आगे चलाया जा सके। रेल घटना के चलते दमोह से भोपाल जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 7.40 बजे से पांच घंटे लेट दोपहर एक बजे बीना स्टेशन पहुंची। तो वहीं 11072 कामायनी एक्सप्रेस सुबह साढ़े पांच बजे से 7 घंटा 35 मिनट लेट दोपहर एक बजे बीना स्टेशन पहुंची। जिसके कारण यात्री को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।
लोगों ने बस व निजी वाहनों से की यात्रा
जिन लोगों के लिए सागर, दमोह की ओर यात्रा करनी थी वह भोपाल-बिलासपुर ट्रेन से बीना तो पहुंच गए, लेकिन यहां से ट्रेन को आगे के लिए रद्द किए जाने के बाद वह बीना से बस व निजी वाहन करके सागर की ओर गए जिस बजह से उन्हें परेशानी के साथ अतिरिक्त रुपए खर्च करके यात्रा करनी पड़ी।

Home / Sagar / मालगाड़ी के उतरे पहिए तो रेल यातायात हुआ प्रभावित, पढ़े खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.