scriptRailway warehouse started in this city | इस शहर में शुरू हुआ रेलवे का मालगोदाम | Patrika News

इस शहर में शुरू हुआ रेलवे का मालगोदाम

locationसागरPublished: May 09, 2023 04:12:25 pm

- सांसद राजबहादुर बोले- एक कार्य सिद्ध होने पर विकास के अनेक मार्ग खुल जाते हैं
- अब शहर से भारी वाहनों का दबाव होगा कम
- पत्रिका ने सिलसिलेवार उठाया था माल गोदाम शिफ्टिंग का मामला

इस शहर में शुरू हुआ रेलवे का मालगोदाम
इस शहर में शुरू हुआ रेलवे का मालगोदाम

सागर. व्यवस्थित शहर की दिशा में सागर एक कदम और आगे बढ़ चला है। सिटी बस संचालन, आवास योजना के बाद अब शहरवासियों को भारी वाहनों से निजात दिलाने के लिए लिधौरा रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित माल गोदाम का सोमवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में शामिल सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि लिधौराखुर्द रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम का शुभारंभ मील का पत्थर साबित होगा। सागर रेलवे स्टेशन से माल गोदाम लिधौरा स्थानांतरित हो जाने से सागर स्टेशन का विस्तार अब मूर्त रूप ले सकेगा। सागर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 की ओर 60 फीसदी से ज्यादा आबादी निवास करती है और अब इस ओर एक और प्लेटफॉर्म के तैयार होने और यहां पर यात्रियों को सुविधाएं बढ़ाने की संभावनाएं बढ़ गईं हैं। एक कार्य सिद्ध होने पर विकास के अनेक मार्ग खुल जाते है। नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने कहा कि लिधौरा में माल गोदाम की शिफ्टिंग से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और दूसरी ओर सागर रेलवे स्टेशन व्यवस्थित हो जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर पश्चिम मध्य रेलवे विश्वरंजन, सहायक वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर गुरनार सिंह, विनोद चौकसे, दिलीप नायक, राघवेंद्र सिंह, विजय पटेल, मनोज राय समेत अन्य उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.