scriptRain became a disaster, harvesting and threshing stopped | Video: बारिश बनी आफत, फसलों की कटाई और थ्रेसिंग रुकी | Patrika News

Video: बारिश बनी आफत, फसलों की कटाई और थ्रेसिंग रुकी

locationसागरPublished: Mar 19, 2023 09:57:05 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

मौसम साफ न होने से कटी फसल के दाने हो जाएंगे अंकुरित

Rain became a disaster, harvesting and threshing stopped
Rain became a disaster, harvesting and threshing stopped

बीना. पिछले तीन दिनों से मौसम खराब है और बीच-बीच में बारिश हो रही है, जिससे फसल कटाई, थ्रेसिंग का कार्य रुक गया है। खेत में कटी पड़ी फसल का दाना काला पड़ जाएगा और अंकुरित भी हो सकता है। बदले हुए मौसम ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। शनिवार की देर रात तेज बारिश हुई और रविवार को दिनभर आसमान पर बादल छाए रहे। शाम होते ही बारिश शुरू हो गई थी, जो करीब एक घंटे तक होती रही। बारिश के कारण खेतों में पकी खड़ी फसल की कटाई नहीं हो पा रही है और सबसे ज्यादा नुकसान उन किसानों को होगा, जिनकी फसल कटी पड़ी है। कटी फसल का दाना खराब हो जाएगा और दाना अंकुरित भी हो सकता है। फसलों को तेज धूप की जरूरत है और फिर कटाई का कार्य हो पाएगा। बदले मौसम ने किसानों के सामने संकट खड़ा कर दिया है। कुछ गांवों की फसल ओलो से बर्बाद हुई है और अब पूरे क्षेत्र की फसल बारिश के कारण बर्बादी की कगार पर है। किसानों का कहना है प्राकृतिक आपदा के कारण हर वर्ष नुकसान हो रहा है और राहत राशि, बीमा राशि समय पर नहीं दी जाती है, जिससे किसान आर्थिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं। फसलों में लागत ज्यादा लगने लगी है और फिर इस तरह की आपदाओं नुकसान ज्यादा हो जाता है। वहीं, बारिश के कारण मौसम में ठंडक भी गुल गई है।
एक घंटे रही बिजली गुल
शाम को तेज बिजली तड़कने के कारण शहर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी, जो घंटे तक बंद रही। बिजली सप्लाई चालू रहने पर ट्रांसफॉर्मरों के खराब होने का खतरा बना रहता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.