राजघाट से सेना के लिए पानी छोडऩे का काम शुरू
अगले 15 दिनों में बांध से 40 सेंटीमीटर पानी करेंगे रिलीज

सागर. राजघाट पेयजल परियोजना से सेना के चितौरा एनीकेट के लिए पानी छोडऩे का काम शनिवार की दोपहर से शुरू किया गया। चितौरा एनीकेट के लिए अगले 15 दिनों तक लगभग 40 सेंटीमीटर पानी छोड़ा जाएगा। नगर निगम के उपायुक्त डॉ. प्रणय कमल खरे ने बताया कि तय शड्यूल के मुताबिक सेना को पानी दे रहे हैं। बांध से पानी छोडऩे के पहले नदी में आवश्यक तैयारियां कीं गईं हैं। इसके साथ ही निगम के अमले को भी निर्देश दिए हैं कि नदी से कहीं पानी चोरी न हो पाए। डॉ. खरे ने बताया कि वर्तमान में राजघाट का जलस्तर 513.13 मीटर है जबकि पिछले वर्ष 29 दिसंबर 2017 की स्थिति में बांध में जलस्तर 513.41 मीटर रेकॉर्ड किया गया था।
नगर निगम परिषद की बैठक 4 को
सागर. लंबे इंतजार के बाद नगर निगम परिषद की बैठक की तारीख तय हो गई है। बैठक नए साल में ४ जनवरी की दोपहर १ बजे से आयोजित की जाएगी। बैठक का एजेंडा भी तय हो गया है जिसमें १० बिंदुओं पर चर्चा होगी।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज