गांव की बेटियां फिर आगे
सागर
Updated: April 29, 2022 08:38:55 pm
बीना. एमपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ, जिसमें कक्षा दसवीं की दो छात्राओं ने जिले की मेरिट सूची में जगह बनाई है। वहीं कक्षा 12 वीं में एक छात्रा ने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है। तीनों बेटियां गांव की रहने वाली हैं। साथ ही तीनों किसान परिवार से हैं। कक्षा दसवीं में सरस्वती शिशु मंदिर में पढऩे वाली छात्रा राखी पिता निरंजन दांगी निवासी सेमरखेड़ी ने 485 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्रा ने बताया कि सुबह और शाम को दो-दो घंटे पढ़ाई की है और वह अब इंजीनियर बनना चाहती हैं। अच्छे अंक पाने के लिए किसी भी चीज को रटने की जगह समझना जरूरी है। इस उपलब्धी का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। कक्षा दसवीं में जिले की मेरिट सूची में सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा कशिश पिता राकेश यादव निवासी पुरा जादव ने 482 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्रा ने बताया कि उन्होंने अच्छे अंक पाने के लिए पांच-पांच घंटे पढ़ाई की है और वह आइपीएस अधिकारी बनना चाहती हैं। इस उपलब्धी का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। दसवीं और बारहवीं के सभी विद्यार्थी सुबह से ही रिजल्ट आने का इंतजार करते रहे।
साक्षी ने किया जिले में दूसरा स्थान प्राप्त
श्री नाभिनंदन जैन स्कूल में कक्षा 12 वीं कॉमर्स विषय की छात्रा साक्षी पिता राजाभाई दांगी निवासी हिन्नौद ने 459 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्रा अब आइपीएस अधिकारी बनना चाहती हैं। इस सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें