रोड निर्माण में बाधा बन रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया
कंजिया रोड पर गिरोल गांव में था अतिक्रमण

बीना. कंजिया रोड निर्माण में ग्राम गिरोल के पास दोनों तरफ अतिक्रमण होने के कारण करीब 700 मीटर रोड का निर्माण नहीं हो पा रहा था, जिसपर गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।
तहसीलदार संजय जैन ने बताया कि अतिक्रमण होने के कारण रोड काम रुका हुआ था, जिसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एसडीएम के यहां की गई थी। इसके बाद गुरुवार को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रोड के दोनों ओर लगी बाड़, कच्चे मकान, शेड सहित अन्य अस्थाई अतिक्रमण हटा दिया गया है। करीब तीन घंटे तक कार्रवाई चलती रही। साथ ही पक्का अतिक्रमण को हटाने के लिए लोगों ने चौबीस घंटे का समय मांगा है, जिसमें वह स्वयं ही उसे तोड़ लेंगे। यदि चौबीस घंटे में अतिक्रमण नहीं हटाया तो कार्रवाई कर हटाया जाएगा। इस दौरान नायब तहसीदलार दिनेश चंदेल, भानगढ़ थाना प्रभारी गौरव तिवारी, पीडब्ल्यूडी से एसएस ठाकुर, पटवारी, पुलिसकर्मी मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज