scriptशान से फहराया तिरंगा, बच्चों ने दी सांस्कृति प्रस्तुतियां | Republic Day celebrating the city and rural areas | Patrika News

शान से फहराया तिरंगा, बच्चों ने दी सांस्कृति प्रस्तुतियां

locationसागरPublished: Jan 27, 2019 01:50:51 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

Republic Day celebrating the city and rural areas

Republic Day celebrating the city and rural areas

बीना. गणतंत्र दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, स्कूलों और घरों में लोगों ने झंडा फहराएं। शहर का मुख्य कार्यक्रम उत्कृष्ट स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि विधायक महेश राय, नपा अध्यक्ष नीतू अज्जू राय और जनपद अध्यक्ष सावित्री यादव ने झंडा फराया।
झंडा फहराने के बाद शासकीय कन्या स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर और उत्कृष्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रस्तुत किए। जिसमें लोकनृत्य, गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शिक्षा, जनपद पंचायत, पुलिस सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर में भी ध्वजारोहण किया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजि हुए।
कॉलेजों फहराया तिरंगा
शासकीय पीजी कॉलेज और गल्र्स कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। एनसीसी परेड का निरीक्षण किया। कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गय।

ट्रेंडिंग वीडियो