scriptदेशभक्ति के तरानों से नम हुईं आंखें | Republic Day Celebration Parade Tableau Performance martyr honor | Patrika News

देशभक्ति के तरानों से नम हुईं आंखें

locationसागरPublished: Jan 29, 2020 03:43:20 pm

Submitted by:

manish Dubesy

देशभक्ति के तरानों से नम हुईं आंखें

देशभक्ति के तरानों से नम हुईं आंखें

देशभक्ति के तरानों से नम हुईं आंखें

रहली. गणतंत्र दिवस की संध्या पर गांधी प्रतिमा के समक्ष शहीद एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानी सम्मान मंच गढ़ाकोटा एवं समाजसेवी नवयुवक मंडल रहली के तत्वाधान में अमर शहीदों की याद में एक शाम शहीदो के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अमर शहीद साबूलाल जैन के परिजन, शहीद प्रदीप लारिया की माता पानबाई लारिया, शहीद आबिद खान के परिजन रहे। इस दौरान जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के संरक्षक शिवशंकर केशरी, अध्यक्षता चन्द्रशेखर आजाद के साथी शंकरराव मलकापुरकर के पुत्र हेमंत राव मलकापुरकर ने की। जबलपुर से आए गायकों ने तराने सुनाए। रहली बुधौलिया परिवार की बेटी ने जब अपनी सुमधुर आवाज में केसरी फिल्म का गाना तेरी मिट्टी में मिल जावा, गुल बन के मैं खिल जावा, बस इतनी है दिल की आरजू सुनाया तो श्रोताओं की आखें नम हो गईं। आयोजक अमित सोनी थे। सेसई. सरस्वती शिशु मंदिर एवं आचार्य श्री रामचंद्र शुक्ल माध्यमिक विद्यालय सेसई साजी में गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। सेसई प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद दुबे देवेंद्र मिश्रा, नरेश साहू, किशोर सिंह, शूभम सिंह, सत्यभान सिंह, अंगद सिंह, ज्योती विश्वकर्मा व अन्य मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो