scriptनशा मुक्त जीवन जीने का लिया संकल्प | Resistance to live a drug free life | Patrika News
सागर

नशा मुक्त जीवन जीने का लिया संकल्प

गुरु पूर्णिमा पर भगवती मानव कल्याण संगठन ने किया आयोजन

सागरJul 18, 2019 / 12:53 am

vishnu soni

Resistance to live a drug free life

नशा मुक्त जीवन जीने का लिया संकल्प

बांदरी. गुरु पूर्णिमा पर मंगलवार को बांदरी, खेजरादुगाहा, आगासिर्स गुरुभक्ति में डूब गया। मंदिरों में प्रभु दर्शन के लिए सुबह से भक्तों की भीड़ लग गई। प्रभु की चरण वंदना के बाद भक्तों ने भजन भी गाए। खेजरादुगाहा व आगासिर्स में भंडारा किया गया। ग्राम इमलियाखुर्द में भगवती मानव कल्याण संगठन व पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को गुरु पूर्णिमा पर शक्तिपुत्र महराज के निर्देशन में श्री दुर्गा चालीसा पाठ एवं पांच घंटे के अखण्ड़ पाठ किए गए। जिसमे मां के भक्तों ने भाग लेकर नशामुक्त, मांसाहारमुक्त जीवन जीने का लोगों को संकल्प दिलाया। कई जगह धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा बड़ी संख्या में मंत्र दीक्षा, गुरु पाठ के आयोजन किए गए। खेजरादुगाहा में मंगलवार को भक्तगण गुरूजी से आशीर्वाद लेने पहुंचे। यहां भगवान महाकाल का मंदिर निर्माण भी किया जा रहा है। चरित्रवान होकर दूसरों लिए प्रेरित करें- संगठन के सागर संभाग के पूर्व संगठन मंत्री भगत सिंह ने उपस्थित जन समुदाय को गुरुवर की विचारधारा से अवगत कराया। इस मौके पर मां जगदंबा की महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें शंखध्वनि के बीच मातारानी के जयकारे गूंजते रहे। श्री सिंह ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का महापर्व तभी सार्थक होगा जब हर घर में मां की ज्योत जले और हर घर में मां का ध्वज लगे। गुरुपर्व पर आयोजित इस आयोजन में मुकेश विश्वकर्मा, भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, भगत सिंह, ब्रजलाल नामदेव, राजू सिंह, परसोत्तम, गोविंद सिंह, विंदेश विश्वकर्मा आदि सदस्यों ने
भाग लिया।

Home / Sagar / नशा मुक्त जीवन जीने का लिया संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो