scriptRoad accident on Sagar Rahatgarh highway | चालक व पत्नी सहित खाई में जा गिरे सेवानिवृत्त जज, मौत से पसरा मातम | Patrika News

चालक व पत्नी सहित खाई में जा गिरे सेवानिवृत्त जज, मौत से पसरा मातम

locationसागरPublished: Sep 27, 2022 10:38:19 am

Submitted by:

deepak deewan

मुगरयाऊ गांव के नजदीक हादसा, कार चालक की मौत, सेवानिवृत्त जज और पत्नी घायल

accident_sagar.png
कार चालक की मौत
सागर- राहतगढ़ हाइवे पर बेरखेड़ी सड़क और मुगरयाऊ गांव के बीच सड़क हादसे में भोपाल निवासी सेवानिवृत्त जज और उनकी पत्नी घायल हो गए जबकि गंभीर रूप से घायल कार चालक की मौत हो गई। कार चालक की मौत से उनके परिवार में मातम पसर गया है. हादसा भोपाल से आ रही कार के अनियंत्रित होकर पुलिया में गिरने से हुआ। खबर लगने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां से उन्हें निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

राहतगढ़ थाना प्रभारी आनंद राज के अनुसार सेवानिवृत्त जज भारत भूषण श्रीवास्तव अपनी पत्नी आभा श्रीवास्तव के साथ भोपाल से सागर आ रहे थे। कार उनका चालक नंदकिशोर बैरागी निवासी शिवाजीनगर भोपाल चला रहा था। जब कार राहतगढ़ के बेरखेड़ी होते हुए मुगरयाऊ गांव के नजदीक पहुंची तभी नंदकिशोर ने नियंत्रण खो दिया और वह लहराते हुए पुलिया में जा गिरी। तेज रफ्तार कार के पुलिया में गिरने से अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों की सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को बीएमसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने चालक नंदकिशोर को मृत घोषित कर दिया। जबकि सेवानिवृत्त जज और उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद खुरई रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.