scriptलगातार बारिश से घट गई मंडी में सब्जी की आवक, धनिया 350 रुपए किलो पर पहुंचा | sabji | Patrika News

लगातार बारिश से घट गई मंडी में सब्जी की आवक, धनिया 350 रुपए किलो पर पहुंचा

locationसागरPublished: Jul 09, 2019 08:17:15 pm

मौसम की भेंट चढ़ गई फसल

लगातार बारिश से घट गई मंडी में सब्जी की आवक, धनिया 350  रुपए किलो पर पहुंचा

लगातार बारिश से घट गई मंडी में सब्जी की आवक, धनिया 350 रुपए किलो पर पहुंचा

सागर. जिले में हो रही लगातार बारिश की वजह से मंडी में सब्जी की आवक कम हई दाम आसमान छू रहे हैं। लोगों को सब्जी खरीदने के लिए भी सोचना पड़ रहा है। हरा धनिया बाजार में 350 रुपए किलोग्राम तक बिका। इसी तरह अन्य सब्जियों की कीमत भी दोगुना हो गई हैं। पिछले 10 दिनों में बाजार में सब्जी की कीमत में इजाफा हुआ है। अभी तक गर्मी की वजह से लोग मंहगी सब्जी खरीदते रहे और अब लगातार बारिश से सब्जी खेतों में खराब हो गई। कम आवक की वजह से दोगुने दामों में सब्जी बिक रही है।

जिले में इस बार किसानों ने सब्जी की खेती अपेक्षा कृत कम की है। वहीं जिन किसानों ने इस साल सब्जियां उगाई भी थीं। उनकी फसल मौसम की भेंट चढ़ गई। सब्जी का उत्पादन प्रभावित होने से मांग के अनुरूप मंडी में सब्जियों की सप्लाई पिछले 15 दिनों में आधी रह गई है। सब्जी विक्रता राहुल साहू ने बताया कि ५ दिनों में अधिक अंतर देखने को मिला है। मंडी में आवक घटने से दाम बढ़े हैं और बाहर से भी सब्जी नहीं आ रही है।

पहले अब

शिमला – 40-50 70-80

बरबटी – 15-20 31-40

प्याज – 15 18

टमाटर – 25-30 35-40

भिंडी – 15 25

पालक – 10 35

धनिया – 150 350

मिर्च – 50 70

गिलकी – 20 35

लौकी – 10 20

बैगन – 15 30
(नोट- सब्जी के दाम १ किलो के हैं)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो