scriptलैब तकनीशिन रहे हड़ताल पर, पैरामेडिकल छात्रों ने की मरीजों की जांच | Sagar district showing stinginess in giving benefits of maternity | Patrika News

लैब तकनीशिन रहे हड़ताल पर, पैरामेडिकल छात्रों ने की मरीजों की जांच

locationसागरPublished: Jan 27, 2023 09:58:38 pm

-13 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएमसी के लैब तकनीशिन एक दिन के रहे हड़ताल पर

BMC's lab technicians are on strike for one day for 13-point demands

BMC’s lab technicians are on strike for one day for 13-point demands

सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) में शुक्रवार को सभी नियमित लैब तकनीशियन हड़ताल रहे। इसका असर मरीजों की जांचों पर पड़ा। केंद्रीय लैब में कोई भी नियमित स्टाफ नहीं पहुंचा। प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था कर डेमेज कंट्रोल करने का प्रयास किया। बता दें कि लैब तकनीशियन 13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। उनकी प्रमुख मांग ग्रेड पेय 2800 से बढ़ाकर 4200 रुपए करना और पदनाम लैब तकनीशियन की जगह टेक्निकल ऑफिसर किए जाना था। इसके अलावा संविदा पर तैनात लैब तकनीशियनों को नियमित किए जाने की मांग प्रमुख थी। इधर, मरीजों की जांचें प्रभावित न हो, इसलिए प्रबंधन ने पैरामेडिकल छात्रों, आउट सोर्स कर्मचारियों व पीजी करने आए डॉक्टरों की ड्यूटी लैब में लगाई थी। प्रबधंन की माने तो पहले से तैयारी होने की वजह से मरीजों को परेशानी नहीं हुई है। प्रदर्शन करने वाले लैब तकनीशियनों में विकास जैन, जितेंद्र त्रिपाठी, ओपी झा, रोहित गुप्ता, अजीत त्रिपाठी, अमित शर्मा, जय शंकर गौतम, धर्मेंद्र चौरसिया, प्रवीण अहिरवार, अमित शर्मा, नरेश जाटव, कविता जायसवाल, रीना पटेल, रंजना श्रीवास्तव, सुचिता अग्रवाल, दीपिका जैन, आशीष गर्ग, अवधेश यादव, अरविंद रघुवंशी, प्रशांत कुर्मी आदि शामिल थे।
-स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
लैब तकनीशियनों ने जिला अस्पताल में 100 बिस्तर के अस्पताल का भूमिपूजन करने आए स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी को भी एक ज्ञापन सौंपा। मंत्री चौधरी ने नियमानुसार मांगे पूरा कराने का आश्वासन दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो