थाना प्रभारी कृपाल मार्को ने बताया कि मालवाहक के नीचे दबने से दूल्हे के पिता राम सिंह अहिरवार (65) और गोलू पुत्र हरिसिंह अहिरवार (17) की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हुई, वहीं घायल 15 बारातियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम कराते हुए परिजनों को सौंपते हुए हादसे के लिए जिम्मेदार मालवाहक के चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
लोगों ने बताया कि रामसिंह अपने पुत्र मुकेश के विवाह को लेकर कई अरमान सजाए हुए थे। वे कई दिनों से पुत्र की शादी की तैयारियों, रिश्तेदारों को आमंत्रण बांटने से लेकर सभी कामों में उत्साह से लगे थे लेकिन एक हादसे ने उनके अरमान बेटे की शादी से पहले ही उनके साथ विदा हो गए। हादसे में रामसिंह की मौत के बाद सड़क किनारे दूल्हा बने मुकेश ही हालत खराब थी। मुकेश पिता के शव के पास बैठकर घंटे भर तक बिलखता रहा और रिश्तेदार ढाढस बंधाते रहे।